गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खां की अध्यक्षता में माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई।
गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया।
गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने उनके जीवन संघर्ष एवं त्यागमय जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब महान समाज सुधारक, राजनीतिक, अधिवक्ता, अर्थशास्त्री ,लेखक,चिंतक, दार्शनिक थे । उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था। वह दलित, शोषित एवं उपेक्षित वर्गों के मसीहा थे।वह ऐसे राजनीतिज्ञ मनीषी थे जिनके मन में हमेशा सर्वजनहिताय सर्वजन सुखाय की भावना व्याप्त थी । बाबा साहब ने वंचितों की आवाज को राष्ट्रीय फलक तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि आज का दलित जो स्वाभिमान एवं सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत कर रहा है उसके पीछे बाबा साहब अम्बेडकर जी की बनाई गई नीतियों को ही जाता है। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने वर्ग विहीन समाज की कल्पना किया था। वह कहां करते थे कि यदि वर्गविहीन समाज बनाना है तो पहले जातिविहीन समाज बनाना होगा । उन्होंने कहा था कि समाजवाद के बिना दलित-मेहनती इंसानों की आर्थिक मुक्ति संभव नहीं है।
पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा जी ने उन्हें नमन करते हुए बताया कि भाजपा सरकार संविधान में दिए गए जनता के अधिकारों को जिन रही है। भाजपा निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेच रही है। उन्होंने कहा कि जब सब कुछ निजी हाथों में चला जायेगा तो बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा संविधान में दिया गया हक, सम्मान और आरक्षण कैसे मिलेगा। मंडल कमीशन के अनुसार नौकरियां नहीं मिलेगी ।जब तक भाजपा सरकार सत्ता में है बाबा साहेब का संविधान सुरक्षित नहीं है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान परिषद के प्रत्याशी रहे मदन यादव, सदानंद यादव, अशोक कुमार बिंद,अरुण कुमार श्रीवास्तव,दिनेश यादव , आमिर अली, रामवचन यादव, डॉ समीर अली,सिंकदर कन्नौजिया,अतीक अहमद,असलम खां, अशोक अग्रहरि, छन्नू यादव, गोपाल यादव,अमित ठाकुर, पंकज यादव,रविन्द्र प्रताप यादव, हरवंश यादव,नफीसा बेगम, पूजा गौतम, दीपक उपाध्याय,धर्मेन्द्र यादव,महेंद्र बिंद,सूर्यभान यादव ,पवन यादव ,लड्डन खां आदि उपस्थित थे।
गोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …