पत्नी सहित लाल जी ने थामा भाजपा का दामन


गाजीपुर। नगर पंचायत जंगीपुर के लाल जी गुप्ता तथा उनकी पत्नी निवर्तमान अध्यक्ष नगर पंचायत जंगीपुर लक्ष्मी गुप्ता को बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय,छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जिला प्रभारी अशोक मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय कि उपस्थिति में पार्टी का पट्टा पहनाकर भाजपा कि सदस्यता ग्रहण कराया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि लाल जी गुप्ता के भाजपा में पुनर्वापसी से जंगीपुर विधानसभा में पार्टी की क्षमता में अतुलनीय वृद्धि हुई है। आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा जिले की सभी नगरपालिका तथा नगर पंचायतों पर परचम लहराएगी।
लाल जी गुप्ता 1993 में विद्यार्थी परिषद से जुड़कर भाजपा युवा मोर्चा और भाजपा में मंडल अध्यक्ष तक रह चुके हैं। 2017 के नगर पंचायत चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशी के रुप मे जंगीपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर विजयी हुए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कालीचरन राजभर, रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,शीला सोनकर आदि उपस्थित रहीं।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *