गाजीपुर। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट संघ का द्विवार्षिक चुनाव/अधिवेशन होम्योपैथीक कालेज रौजा के सभा कक्ष में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पांडेय व विशिष्ट अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए अपील किया कि सभी कर्मचारी भेद भाव मिटा कर एकता के सूत्र में बंधे और संगठन को मजबूती प्रदान करें । आने वाला समय संघर्ष का वर्ष है।जो कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 18मई को माँगों को लेकर आंदोलन का घोषणा किया जा चुका है।
मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पांडेय के देख रेख चुनाव/अधिवेशन सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से अखिलेश कुमार सिंह जिलाध्यक्ष व सूर्यकांत पांडेय को जिलामंत्री निर्विरोध निर्वाचित चुना गया। नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री ओंकार नाथ पांडेय ने दिलाई।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …