आरओ,एआरओ को दिया दूसरा प्रशिक्षण

गाजीपुर ।जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण रायफल क्लब सभागार में हुआ। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार नगरीय निकायों के चुनाव संपन्न कराने हेतु समस्त कार्यवाहियों को त्रुटि रहित एवं ससमय संपन्न कराने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान नामांकन प्रक्रिया, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, अभ्यर्थन वापसी, प्रतीक आवंटन सहित निर्वाचन की अन्य समस्त प्रक्रियाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।
बैठक मे जिलाधिकारी ने संबंधित रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं के विषय में भली-भांति अवगत हो जाएं।  निर्वाचन निर्देश पुस्तिका(आरओ बुक) का भली-भांति, गहनतापूर्वक व बार-बार  अध्ययन कर लें। जहां कहीं भी शंका हो, पूछकर समाधान कर ले तथा निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार समस्त कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करें।
     जिलाधिकारी ने संबंधित आर ओ/ए आर ओ को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त नामांकन स्थलों पर आवश्यक बैरिकेटिंग एवं नामांकन कक्षों में समस्त जरूरी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कर ली जाय। नामांकन कक्षों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे व वीडियोग्राफी सुनिश्चित रहे। नेटवर्क आदि की अच्छी व्यवस्था रहे। 11 अप्रैल से नामांकन कार्य प्रारंभ हो होगा, अतः नामांकन स्थलों पर समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त निर्वाचन अधिकारी आदर्श आचार संहिता के  दृष्टिगत पोस्टर, बैनर,होल्डिंग,  वॉल राइटिंग आदि प्रचार सामग्रियों को अविलंब हटवा दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान गाड़ियों, रैलियों आदि अन्य परमिशन राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही जारी किया जाएगा। जारी समय-सारणी के अनुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल अपराहन 03 बजे तक है। नामांकन पत्रों की संविक्षा 18 अप्रैल को, नाम वापसी 20 अप्रैल को, प्रतीक आवंटन दिनांक 21 अप्रैल को है। मतदान 04 मई, को पूर्वाहन 07 बजे से शाम 06 बजे तक एवं मतगणना 13 मई को संपन्न होगी।      
        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0.रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी गण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *