गाजीपुर। नगरीय निकाय चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने का पूरा दायित्व जिला प्रशासन के कन्धे पर है। जिला प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष होकर चुनाव कराने हेतु दृढसंकल्पित है। जनपद
में पंचायत एवं नगरीय निकाय के मतदान हेतु नामांकन की प्रक्रिया 11 से 17 अप्रैल तक किया जायेगा। जिसके लिए सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नामांकन स्थल तहसील सदर एवं कलेक्ट्रेट कक्षों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान उन्होने परिसर में बैरिकेटिंग, साफ-सफाई एवं सुरक्षा के दृष्टिगत निर्देश देते हुए बताया कि नगर पालिका गाजीपुर एवं नगर पंचायत जंगीपुर के प्रत्याशियों के नामांकन तहसील सदर के कार्यालय कक्ष में एवं नगर पालिका गाजीपुर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियो का नामांकन उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में सम्पन्न होगा। इसके साथ ही जनपद के अन्य नगर पालिका/पंचायत के प्रत्याशियों का नामांकन सम्बन्धित तहसीलो के कक्षो में किया जायेगा। नामांकन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …