गाजीपुर। देवकली ब्लाक अन्तर्गत बाघी गांव में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मान समारोह पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशी नाथ यादव,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेश कुशवाहा,सदर विधायक जै किशन साहू, विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के साथ साथ पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय यादव,सकलडीहा विधायक प्रभुनारायन यादव,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,पूर्व मंत्री सुधीर यादव का माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह एवं अंगम् वस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि देश गंभीर परिस्थितियों से होकर गुजर रहा है। मोदी -योगी सरकार तानाशाही के रास्ते पर है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए देश को मजहबी दंगे की आग में झोंकने की साज़िश रच रही है। उन्होंने कहा यह सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा समाजवादी आंदोलन व्यवस्था परिवर्तन और सामाजिक न्याय की लड़ाई है। उन्होंने कहा अपने पुरखों के रास्ते पर चलकर हमें समाजवादी आंदोलन को मजबूत करते हुए इस फासिस्टवादी सरकार को उखाड़ फेंकने होगा। यदि हम इस सरकार को बेदखल करने में नाकामयाब रहे तो न इस देश का संविधान बचेगा,न गरीबों को मिलने वाला सामाजिक न्याय और न ही इस देश का धर्मनिरपेक्ष स्वरूप,न ही साम्प्रदायिक और सामाजिक सद्भाव। यह सरकार न गरीब की है न पिछड़ों और दलितों की ।यह सरकार न हिंदू की है न मुसलमान की। यह सरकार केवल और केवल चंद पूंजीपति मित्रों की है जिसकी तिजोरी भरने का काम यह सरकार कर रही है।
इस सरकार को गरीबों की बुनियादी जरूरतों से कुछ भी लेना देना नहीं है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,तहसीन अहमद, अशोक कुमार बिंद,गोरखनाथ यादव,भरत यादव, सत्येंद्र यादव सत्या, देवेन्द्र यादव टिंकु, परशुराम बिंद, धर्मदेव यादव आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सदर विधानसभा के पूर्व महासचिव राजेश यादव ने किया। कार्यक्रम के संयोजक राधेश्याम यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …