चंदन कुमार राय बने जिलाध्यक्ष

ग़ाज़ीपुर। दवा प्रतिनिधयों के संगठन यूपीएमएसआरए की ग़ाज़ीपुर इकाई का 30 वाँ वार्षिक सम्मेलन जीएन पब्लिक स्कूल, (रोडवेज़ के पास) में रविवार को हुआ।
सम्मेलन का आग़ाज़ अपने संगठन का झंडारोहण व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि के साथ हुआ।
सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय कमेटी के सह सचिव कॉ. रघुवंश उपाध्याय ने अपने उद्बोधन के साथ किया। उन्होंने वर्तमान समय में कम्पनी मालिकों द्वारा किये जा रहे शोषण व दवा प्रतिनिधियों की मांगों को रेखांकित किया।
सम्मेलन में केंद्रीय कमेटी के मंत्री व FMRAI एफ एम आर ए आई के वर्किंग कमेटी सदस्य कॉ. आर.एम. राय ने सरकार द्वारा कम्पनी मालिकों को दी जा रही छूट व नए श्रम कोड की वजह से खत्म होते अधिकार पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को खुश करने के लिए 44पुराने श्रम कानूनों को खत्म कर चार नए श्रम कोड लाना चाहती है ताकि मज़दूरों से उनकी सामाजिक सुरक्षा व हड़ताल या विरोध का अधिकार ही खत्म कर दिया जाए। कार्य के घण्टे को बढ़ा कर, न्यूनतम वेतन को और कम करके कम्पनी मालिक को फायदा पहुंचा सके जिसका हमारा संगठन व राष्ट्रीय फेडरेशन कड़ा विरोध करता है। केंद्रीय कमेटी सदस्य कॉ. मोहम्मद अफ़ज़ल ने मौजूदा हालात में महंगाई, कटनी छंटनी व वेतन कटौती से उपजे हालात व दवा प्रतिनिधियों पर उसके पड़ते प्रभाव को रखा।
सम्मेलन में सेक्रेटरी व ट्रेजरार रिपोर्ट प्रस्तुत हुई व ध्वनिमत से पास हुई।
तत्पश्चात अपनी इकाई की 15 सदस्यीय ज़िला कमेटी का चुनाव उपस्थित साथियों द्वारा किया गया।
1-अध्यक्ष- चंदन कुमार राय
2-उपाध्यक्ष- संजय विश्वकर्मा
3-उपाध्यक्ष- आर0पी0एस0 यादव
4-सेक्रेटरी- मयंक श्रीवास्तव
5-जॉइंट सेक्रेटरी- निकेत तिवारी
6-जॉइंट सेक्रेटरी- विकास वर्मा
7- ट्रेजरार- हरिशंकर गुप्ता

कार्यसमिति सदस्य :–
8- रईस आलम
9- सुनील राय
10- शिवम गुप्ता
11- सुधीर राय
12- मोहित गुप्ता
13- सौरभ राय
14- दिग्विजय यादव
15- अमित श्रीवास्तव चुने गए।

अध्यक्षता कॉ. मयंक श्रीवास्तव व संचालन आशीष राय ने किया।
सम्मेलन में 75 साथी उपस्थित हुए।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *