गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय डा. भीमराव अंबेडकर आदर्श इंटर कॉलेज टिसौरी के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे थे। जहां उनका स्वागत कॉलेज की प्रबंध समिति और जिला कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम एवम उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रम भी पेश किया, जिसमें दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ खूब सराहा।
इस मौके पर सुनील राम ने अपने विद्यालय पर प्रांतीय अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए पत्रकारों के सवाल पर सांसद राहुल गांधी की सज़ा के बाद सदस्यता समाप्त करने को बीजेपी की कुत्सिक और घटिया सोच का नतीजा बताया और कहा कि बीजेपी के लोग राहुल गांधी की उपलब्धियों और अपने कुकर्मों से डरे हुए हैं, जिसका जवाब जनता जल्द ही चुनावों में देगी।
वहीं कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बताया कि वे भी इसी जनपद के निवासी हैं। प्रांतीय अध्यक्ष ने वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अब मनोज सिन्हा जैसा बीएचयू से पढ़ा लिखा जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति महात्मा गांधी के बारे में ओछी और छोटी बात करेगा। उन्होंने मनोज सिन्हा के हालिया महात्मा गांधी के बारे में दिए बयान को गलत बताया। वहीं उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में लगे दो सिपाहियों की हत्या के बाद अतीक अहमद को यूपी लाकर सज़ा दिलवाने और माफियाओं को मिट्टी में मिलाने के सरकारी बयानों को मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बताया। उन्होंने भाजपा पर तुष्टिकरण और जातिगत भेदभाव युक्त राजनीति करने की भी बात कही , उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता और देश को एक सूत्र में जोड़ने की बात करती है, जबकि भाजपा इसे तोड़कर राज करती है जो गलत है।
डॉ भीमराव अंबेडकर आदर्श इंटर कॉलेज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक मुखराम ,प्रधानाचार्य सुनील , अध्यक्ष लालजी राजभर, एसईसीसी सदस्य रविकांत राय, लाल साहब यादव ,अजय कुमार श्रीवास्तव, मुसाफिर बिंद , ज्ञान प्रकाश सिंह ,मुन्ना राघवेंद्र , हिमांशु श्रीवास्तव,संदीप विश्वकर्मा ,मनीष राय, हामिद अली ,देव नारायण सिंह, उमाशंकर सिंह फौजी, सती राम सिंह ,जितेंद्र बिंद, विद्याधर पांडे, अच्छैबर बिन्द, ओमप्रकाश राजभर, जफरुल्लाह अंसारी, कामेश्वर शर्मा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।