किसानों को मिले मुआवजा

गाजीपुर: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सरजू पांडे पार्क के प्रांगण में धरना देते हुए तहसीलदार मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में असमय बारिश ओलावृष्टि से किसानों का जो भयंकर फसल नुकसान हुआ है उसका तत्काल मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए ।
धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि इस महंगाई के दौर में किसान किसी तरह अपनी फसल तैयार किया जब उसे काटने का समय आया तो असमय बारिश होने के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो गईं। किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है अतः सरकार का दायित्व है कि किसानों को उचित मुआवजा तत्काल प्रदान करे।अगर किसानों को फसलों का उचित मुआवजा नहीं मिलता है तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी ।
एआईसीसी सदस्य रवि कांत राय ने कहा कि किसानों पर बर्फ का पहाड़ टूट पड़ा है उसे राहत की आवश्यकता है। भारी बारिश से परेशान है उसकी फसलें नुकसान हुई है महंगाई भी चरम सीमा पर है । गैस सिलेंडर का दाम, तेल का दाम, खाद्य पदार्थ का दाम आसमान छू रहा है भाजपा कि जो प्रदेश और देश में सरकार है हर तरह से फेल हो रही है पूरी जनता परेशान है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद सफीक अहमद, जनक कुशवाहा , चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह ,अजय श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव , रतन तिवारी, मनीष राय, आशुतोष गुप्ता , सतीश उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश सिंह, महबूब निशा, सदानंद गुप्ता, अखिलेश राय, अनुराग पांडे ,उषा चतुर्वेदी ,शंभू कुशवाहा , संदीप विश्वकर्मा , दिव्यांशु पांडे , संजय गुप्ता , गयासुद्दीन , मुसाफिर बिंद, राघवेंद्र राम , विजय कुमार, बृजेश कुमार, संजय सिंह ,सतीश गुप्ता ,आलोक यादव ,अवधेश साहू ,साजिद , झुन्न शर्मा , विद्याधर पांडे, जय प्रकाश चौरसिया , विकास पाठक, संजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *