मीडिया कार्यशाला का आयोजन

गाजीपुर । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मंगलवार को मीडिया कार्यशाला का आयोजन वन स्टॉप सेंटर में किया गया । जिसमें जनपद स्तरीय विभिन्न मीडिया बंधु कार्यक्रम में प्रतिभाग किए। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन निदेशक के आदेश क्रम में माह के प्रथम सोमवार व तृतीय सोमवार को किया जाता है । जिसमें बच्चियों के माताओं को बेबी किट तोलिया जलपान एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया जाता है तथा बच्चियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से भी जोड़ने के लिए जागरूक किया जाता है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया की महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष में 22 दिन 23 मार्च को क्रीड़ा अधिकारी के सहयोग से विभाग द्वारा बच्चों के साथ खेल कार्यक्रम का भी आयोजन नेहरू स्टेडियम कराया जाएगा। महिला कल्याण अधिकारी नेहा राय के द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत विभिन्न विकास खंडों एवं न्याय पंचायतों में आंगनवाड़ी वर्कर आशा एवं शिक्षकों के साथ सामूहिक बैठक कर योजना का विस्तृत प्रचार प्रसार महिला शक्ति केंद्र के द्वारा किया जा रहा है। महिलाओं के हित में शासन द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही हैं । साथी 181 महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पावर लाइन 1098 चाइल्ड लाइन मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है ।जो महिलाएं घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं उन महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी जागरूक किया जाता है कि हमारे यहां महिला के काउंसलिंग के साथी 5 दिन का शेल्टर भी उपलब्ध कराया जाता है । साथी कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मुख्य उद्देश्य समाज में गिरते हुए लिंगानुपात को रोकना है जिससे हमारे जनपद के लिंगानुपात में सुधार हो सके। कार्यक्रम में सूचना अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *