गाजीपुर। भांवरकोल ब्लाक के पलिया बुजुर्ग के ग्राम प्रधान राम दुलार यादव का सोमवार की सुबह अचानक निधन हो गया।अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में कोहराम मच गया। जिसे भी सूचना मिली वह चकरा कर रह गया। फिर खुद को संभाला और फिर उनके दरवाजे पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचने लगा।वह अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों का परिवार छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी की मृत्यु कुछ वर्ष पहले ही हो चुकी है।
राम दुलार यादव (55)रविवार को अपने भांजे की शादी में गए थे।देर रात वह बारात से लौटे और सो गए। सोमवार की सुबह जागने के बाद नित्य कर्म से निवृत्त होकर मार्निंग वाक पर गए। मार्निंग वाक से लौटते ही उन्हें चक्कर आया और वह गिर पड़े। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक उनके प्राण पखेरु उड़ चुके थे। राम दुलार यादव लगातार तीसरी बार अपने गांव के प्रधान चुने गए थे। वह अत्यंत हंसमुख और शालीन व्यक्तित्व के स्वामी थे। वह भांवरकोल प्रधान संघ के संरक्षक भी थे।उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके दरवाजे पर भांवरकोल प्रधान संघ के अध्यक्ष इंद्रासन राय, प्रधान मुन्ना यादव पहलवान, लोहारपुर प्रधान राम प्रकाश, रामश्रय यादव,बंगाली राय, अजय कुशवाहा, उमाकांत यादव आदि पहुंचकर अपनी श्रध्दांजलि दिए और संवेदना व्यक्त किए।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …