बदले की भावना से कार्य कर रही सरकार

गाजीपुर। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव एस पी पांडे की बेटीऔर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष यादव की बहन की शादी में शामिल होने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का जनपद में आए थे। इस दौरान भुतहियां टांड़ स्थित अतिथि होटल और लंका मैदान में वर वधू को आशीर्वाद दिया और पत्रकारों से भी रूबरू हुए। उन्होंने इस दौरान देश और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। भाजपा राज में अन्याय और अत्याचार चरम सीमा पर है।उन्होंने कानपुर देहात की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह से बेरहम और अमानवीय हो गया है। उत्पीड़न की घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। योगी सरकार सत्ता के नशे में मदान्ध हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र खत्म हो गया है , प्रदेश में बुलडोजर तंत्र चल रहा है। ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की आंख के सामने मां बेटी जलकर खाक हो गई। इसके लिए पूरी तरह से योगी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में योगी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास पूरी तरह से ठप है । भाजपा सरकार केवल झूठी आंकड़ेबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का बुलडोजर केवल विपक्ष के लोगों पर चल रहा है। वह विपक्षियों के खिलाफ बदले की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत की गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि जेल के अंदर परिवार के लोगों को मिलने नहीं दिया जा रही है। यह सरकार पूरी तरह से तानाशाही के रास्ते पर उतर आयी है । उन्होंने कहा कि आगामी 2024के चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी अधिक से अधिक सीटें जीतेगी और केन्द्र की सत्ता में परिवर्तन होगा । उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से पूरी तरह से त्रस्त है ऐसे में वह परिवर्तन करने के मूड में आ चुकी है। वापस जाते समय वह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र चौहान के मरदह स्थित आवास पर भी गये और उनके पिता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पूर्वांचल एक्सप्रेस हैदरा पर पहुंच कर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वाले और पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,विधायक ओमप्रकाश सिंह, डॉ वीरेंद्र यादव, जै किशन साहू,मन्नू अंसारी, काशीनाथ यादव, विजय यादव,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेश कुशवाहा , गोपाल यादव जै हिंद यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, आत्मा यादव,रामवचन यादव, गोपाल यादव,दिनेश यादव, राजेंद्र यादव,सुदर्शन यादव, डॉ नन्हकू यादव,बच्चा यादव, अशोक कुमार बिंद,सिंकदर कन्नौजिया,रविन्द्र प्रताप यादव,असलम हुसैन, अवधेश यादव, सदानंद यादव,हीरा यादव प्रमुख,आशा यादव,विभा पाल,विजाधर यादव, आमिर अली,सुरेन्द्र यादव, नितेश सिंह भोलू,नरसिंह यादव,विवेक सिंह शम्मी ,अभिनव सिंह, अमित ठाकुर, मन्नू सिंह,दीपक सिंह, जावेद खां, देवेन्द्र यादव, रमेश यादव , राकेश यादव,पवन यादव आदि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *