की गहन समीक्षा, दिए निर्देश

गाजीपुर ।उप मुख्यमंत्री और ग्राम्य विकास,समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण, खाद्य प्रसंस्करण,मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम तथा राष्ट्रीय एकीकरण विभागों के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य विकास कार्याे की समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार में की। बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद में हो रहे विकास कार्याें की विस्तृत रूपरेखा से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास परक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिये जाने निर्देश दिया। सरकार की मंशा है कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रहे। किसी भी मामले में शिथिलता न बरती जाये, अपराधियों, गुण्डा, माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि राजस्व ग्रामों में चक मार्गों को चिन्हित कर अतिक्रमण को हटाया जाये यदि फसल लगी है तो फसलों के कटने का समय देकर उसे कटने के उपरान्त सही कराकर चलने योग्य बनाया जाये। उनके जनपद में अमृत सरोवर की जानकारी लेने पर बताया गया कि जनपद में 285 अमृत सरोवर चिन्हित किये गये हैं जिसमें 277 पूर्ण हो चुके हैं। उन्होेने अमृत सरोवर के अन्दर एवं बाहर की भूमि पर हुए कब्जे को हटवाकर वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त गॉवो में अभियान चलाकर सरकारी भूमि ,चारागाहों की भूमि को कब्जा मुक्त कराने को कहा। उन्होने निराश्रित पशुओं के सम्बन्ध में कहा कि कोई भी व्यक्ति पशुओं को रात के अन्धेरे में रास्ते/सड़कों पर न छोड़े बल्कि उसे अपने निकटतम गो-आश्रय स्थलों में सुपुर्द कर दे। गो-आश्रय स्थलों पर पशुओं के लिए चारा, पानी, ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। पशु स्वस्थ रहें यही सरकार की मंशा है। उन्होने जल जीवन मिशन (हर घर नल) के तहत कराये जा रहे कार्याे की जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारी को 01 मीटर नीचे तक पाईप लाईन डालने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सड़कों पर खोदे गये गढ्ढे को सही कराते हुए आवागमन हेतु चलने योग्य बनाया जाये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद में विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली तथा फर्जी बिलों पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी उपभोक्ता का फर्जी बिल जारी न हो इस तरह की शिकायत अधिकारिक प्राप्त हो रही हैं, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रों को ही आवास योजना से आच्छादित कर लाभ दिया जाये इसमें किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त न हो। उन्होने जनपद में धान क्रय केन्द्रो की जानकारी ली जिसमें बताया कि 90 प्रतिशत क्रय किया जा चुका है तथा किसानो को क्रय केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या नही है जिस पर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अन्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राशन वितरण में किसी प्रकार की धाधली संज्ञान में नही आना चाहिए किसी प्रकार की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही किया जाये। राशन उठान, वितरण में पारदर्शिता बरती जाये तथा अतिरिक्त यूनिट की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाये। जनपद में प्रत्येक पात्र का आयुष्मान कार्ड बने तथा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से होने वाले ईलाज में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने जनपद प्राईमरी एवं माध्यमिक विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत हुए कार्याें की जानकारी ली तथा बच्चों के यूनिफार्म हेतु अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित किये गये पैसो का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होने पी एम स्वनिधि योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा अभ्युदय योजना, अवैध खनन एवं ओवर लोड वाहनो के आवागमन एवं अन्य विकास एवं निर्माण कार्याें की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ब्लाक, थाना, तहसीलों एवं जिला मुख्यालय पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी शिकायतों का गुणदोष के आधार पर निस्तारण किया जाये। इसमें शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि कोई कार्यकर्ता किसी प्रकार की वैध शिकायत लेकर आता है तो उसका संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कर निस्तारण किया जाये। बैठक में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘ , अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0, अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक राजेश यादव, डी एफ ओ एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *