कार्यकर्ता खुद को उपमुख्यमंत्री समझ करें पैरवी

गाजीपुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी कार्यकर्ताओं को स्वयं केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री समझकर जनता की समस्याओं को दूर कराने का आह्वान किया।अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वह प्रत्येक कार्यकर्ता को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रतिनिथि के रूप में सम्मान दे।
समाजवादी पार्टी को मैं समाप्तवादी पार्टी कहता हूँ। वह समाप्त होगी इसे मैं और आप सभी जानते हैं।समाजवादी पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है,उसका कोई भविष्य नहीं है लेकिन आज कल वह समाज में वैमनस्य पैदा करने की साजिश करने वाली पार्टी के रुप में भी अपना स्थान बनाने का काम कर रही है। बुधवार को यह बात उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जबसे सरकार बनी है वह गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है।उन्होने कहा कि पूर्व कि सरकारों में विकास के कार्य कुछ चिन्हित जनपदों तक ही सीमित थे जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार करते थे उनको भ्रष्टाचार नहीं करने को मिल रहा है इससे सब परेशान हैं।
गाजीपुर के विकास के प्रति उन्होंने मनोज सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि आज यहां आकर उनका नाम नही लूंगा तो अधूरा रह जाएगा । उन्होंने कहा कि गाजीपुर के इतिहास में जितना विकास 2014 से 2019 के बीच हुआ उतना विकास इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 मे 272 प्लस का 2019 मे सपा बसपा गठबंधन के बावजूद 300 पार का नारा दिया उसे जनता के आशीर्वाद से पाया है। इस बार 400 के पार उसमे 80 उत्तर प्रदेश की संख्या होनी चाहिए यह लक्ष्य लेकर आगे बढना है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि गाजीपुर में विधानसभा के हार का बदला 2024 के चुनाव में ब्याज सहित गाजीपुर के इतिहास कि सबसे बड़ी जीत के साथ लेना है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में गाजीपुर में कमल कैसे खिले इसकी जिद बनाकर आगे बढना है।
उन्होंने अपने लगभग 20 मिनट के सम्बोधन में कार्यकर्ताओं से कहा यह दौरा अधूरा है बजट सत्र के बाद जल्द रात्रि प्रवास के साथ गाजीपुर आऊंगा।
उप मुख्यमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान के निधनोपरांत उनको श्रद्धांजलि देने सबसे पहले उनके घर पहुंचे थे । जहाँ वह उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिजनों से मिल उनको ढाढस बधाया और कहा कि भाजपा परिवार कि बड़ी क्षति हुई प्रभुनाथ जी का दुखद असमय निधन हुआ।उन्होंने कहा कि व्यस्तता के कारण नहीं आ सका था उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
इसके बाद कुछ देर के लिए छावनी लाइन स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह सहित पदाधिकारियों,जन प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र से उप मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,अशोक मिश्रा, सरिता अग्रवाल,कालीचरन राजभर, कृष्ण बिहारी राय,सरोज कुशवाहा,रामतेज पांडेय, बृजेंद्र राय,नवीन श्रीवास्तव,बृजेंद्र सिंह,आनन्द राय मुन्ना,रमेश सिंह पप्पू, संकठा मिश्रा, रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,अच्छे लाल गुप्ता, डा मुराहु राजभर,सुनील सिंह, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, आलोक शर्मा, विश्वप्रकाश अकेला, अनिल पांडेय,शैलेष राम,गुलाम कादिर राईनी,अजीत सिंह सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री पूर्व विधान परिषद सदस्य ब्रजभूषण सिंह कुशवाहा के आवास नसीरपुर जलालाबाद जाकर उनसे मुलाकात किए।

दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के तिरछी स्थित एक विद्यालय मैदान मे बनाए गये अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे मा उप मुख्यमंत्री का स्वागत जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम,सरोज मिश्रा,डा मुराहु राजभर, राजेश राजभर, विश्वप्रकाश अकेला, अनिल पांडेय, रुद्र प्रताप सिंह,मनोज यादव आदि ने स्वागत अभिनन्दन किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *