गाजीपुर । तीन दिवसीय आयोजित प्रदर्शनी व उ0प्र0 प्रदेश दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद बलिया विरेन्द्र सिंह मस्त एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने संयुक्त रूप से रायफल क्लब परिसर में फीता काटकर ,दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । यह प्रदर्शनी जनपद में 24-26 जनवरी तक रहेगी। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी थी। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात मुख्य अतिथि मंचासीन हुए जहां जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूली बच्चियों द्वारा स्वागतगीत गाकर किया गया । समारोह में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर में परिसर में सलटूराम एवं उनकी टीम द्वारा धोबऊ नृत्य से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर राईफल क्लब सभागार में लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर किये गये सम्बोधन का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया तथा पर्यटन सूचना विभाग द्वारा पर्यटन से संबन्धी लघु फिल्म की प्रस्तुति दी गयी।
मुख्य अतिथि इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामना देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि जो अपने अतीत की श्रेष्ठता को स्मरण एवं सम्मानित नहीं करता उसका इतिहास भविष्य में मिट जाता है। हम अपने विरासत की श्रेष्ठता का स्मरण नही करेंगे तो कभी हम भविष्य का इतिहास नहीं बना सकते। उन्होने कहा कि भारत के इतिहास की श्रेष्ठता गाजीपुर की देशी विरासत से सम्बद्ध है उन्होने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील किया कि जनपद में जहा भी इस तरह की देशी विरासत है उसे और भी विकसित करने के लिए क्या-क्या प्रसास किया जाने चाहिए ऐसी देशी विरासतों को तलाश कर जिला योजना में सम्बद्ध किया जाये। उन्होने कहा कि यह देश कृषि प्रधान देश है लेकिन यह जनपद पूरी तरह कृषि प्रधान जनपद है। उद्योगों को कृषि उत्पादन से जोड़ने का काम किया जाये जिससे बड़ी संख्या में रोजगार उलब्ध होगा। इससे किसानो का उत्पाद बढेगा, किसानों को उत्पाद की लाभकारी कीमत भी मिलेगी। उन्होने कहा कि भारत में किसानो को जितना शक्तिशाली बनायेंगे भारत उतना ही समृद्ध बनेगा। हम लोगो को सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक समृद्धि की तरफ भी कार्य करने की जरूरत है उन्होने राजनैतिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले सभी लोगो से निवेदन किया कि नैतिक ताकत को बढाना राजनैतिक जीवन का परम कर्तव्य है इसलिए नैतिकता का जीवन जीते हुए समाज में हर वर्ग को हम कैसे सहूलियत प्रदान कर सकते हैं यही समाजधर्म है और इसी तरह शासन जो कार्य करता है यही उसका राजधर्म है। समाज धर्म और राजधर्म जब एक साथ मिलकर कार्य करते हैं तो राष्ट्रधर्म का निर्माण होता है। उन्होने कहा कि मोहनदास कर्मचन्द गांधी ने कहा है कि हिन्दुस्तान की आत्मा गांव में बसती है जो गांव की ताकत नहीं पहचानता वह भारत की शक्ति को नहीं पहचान सकता । ग्राम स्वराज ही आत्म निर्भर भारत का आधार है। आज इस जनपद में जल परिवहन, सड़क परिवहन , रेल परिवहन का कार्य प्रगति पर है और आगे भी कई क्षेत्रों में जनपद को आगे बढाने की कोशिश की जा रही है जिसमें प्रशासन भी पूरी संलग्नता से कार्य कर रहा है। उन्होने जिला प्रशासन को उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि अगले वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस जब मनाया जायेगा तो केवल बदलता हुआ भारत, बदलता हुआ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बदलता हुआ गाजीपुर भी जरूर दिखेगा। उन्होने कहा कि वह गाजीपुर पैसे और पिस्तौल के असर पर जीने वाला गाजीपुर नहीं होगा, बल्कि वह लोगों के मन के अनुसार जीने वाला गाजीपुर होगा।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमारा राज्य उत्तर प्रदेश आज ही के दिन 24 जनवरी 1950 में वर्तमान स्वरूप में गठित हुआ था इसी अवसर को हम उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं। 24 जनवरी 1950 को हमारा राज्य उत्तर प्रदेश आगरा और अवध के प्रान्तों को जोड़कर गठित किया गया था। पहला उत्तर प्रदेश दिवस 2018 में मनाया गया था। प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को मनाया जा रहा है। उन्होने जनपद गाजीपुर के इतिहास के प्रति हर्ष भावना जागृत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में इस जनपद का गौरवमयी इतिहास रहा है। यह जनपद ऋषियों, मुनियों एवं तपस्वियों का जनपद रहा है। एक नयी सोच एक क्रान्ति की भावना जागृत करने वाले सूरवीरों की धरती रही है। इसे शहीदों के धरती के नाम से जाना जाता है। यहां के युवाओं का अधिकतम योगदान सेना में होता है । उन्होने गाजीपुर की मिट्टी को सलाम करते हुए कहा कि इसी धरती से वीर अब्दुल हमीद, रामउग्रह पाण्डेय जैसे वीर सपूतों ने जन्म लिया जिसका स्मरण कर हमे गर्व महसूस होता है। वर्तमान परिवेश में शासन की प्रेरणा से जनपद अब अपराध मुक्त हो गया है । यहा बडे -बडे इन्वेस्टर्स अपना व्यवसाय स्थापित कर यहां निवेश कर रहे हैं। उन्होने कहा जनपद गाजीपुर में इन्वेस्टर्स समिट में हमारे लक्ष्य 300 करोड़ से बढकर 1753 करोड़ का निवेश करने की सहमति दिखाई है। हम सब चाहते हैं कि आने वाले दिनो में सब धरातल पर उतरे तथा जनपद को उद्योग के क्षेत्र में मोटिवेशन मिले तथा जनपद आगे बढे। उन्होने कहा कि जनपद में विकास कार्य पूरे मनोयोग से कराये जा रहे हैं विकास के क्षेत्र में जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम रैंक पर रहा है। आगे भी हमारी यही प्राथमिकता रहेगी कि विभिन्न विभागों से सहयोग लेकर इस जनपद को आगे ले जाया जा सके। हमारा जनपद कृषि प्रधान जनपद है यहां के उत्पाद विदेशों तक निर्यात किये जाते हैं तथा आगे इसे बढावा देने हेतु प्रयास जारी है । इसके अतिरिक्त जनपद में जैविक खेती को बढावा देने के लिए जनपद से निकलने वाले जैविक उत्पाद के ब्रान्डिग जमदग्नि के नाम से सांसद जी द्वारा अनावरण किया गया। यह ब्राण्ड हमारे जनपद की जैविक खेती की पहचान होगी। जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं जिससे टूरिज्म एवं कृषि क्षेत्र में बढावा मिलेगा। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए पुलिस विभाग भी अन्य विभागों के साथ सामन्जस्य स्थापित कर लगातार महिला सशक्तिकरण ,उनके सुरक्षा एवं उनके सम्मान को संरक्षित रखने के लिए कार्य कर रही है।उन्होने जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी लोगों को दी। कार्यक्रम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित मुख्य अतिथि ने 10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 10 बच्चों का अन्नप्राशन किया।
प्रदर्शनी में जिला प्रोबेशन विभाग एवं पुलिस विभाग मिशन शक्ति,कृषि विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन विभाग, जिला मत्स्य विभाग, जिला दुग्ध, जिला उद्यान, डीसी एनआरएलएम एवं डीसी मनरेगा, खादी ग्राम उद्योग, युवा कल्याण अधिकारी, कृषि विपणन उप निदेशक कृषि, जिला पूर्ति विभाग, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास, जिला पंचायत राज अधिकारी, सिंचाई विभाग, नेडा, जिला कार्यक्रम, समाज कल्याण एवं कल्याण सेक्टर के सभी विभाग, बेसिक शिक्षा, मुख्य चिकित्सा, वन विभाग, यूपी डास्प, जिला अग्रणी प्रबन्धक, जिला विद्यालय निरीक्षक, भूमि संरक्षण विभाग, डूडा, महिला कल्याण विभाग एवं जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, दिव्यांग विभाग, पर्यटन विभाग ,जिला सूचना विभाग , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी/स्टाल लगाये गये थे। विभागों द्वारा अपनी-अपनी लाभकारी योजनाओं को बताया गया । कार्यक्रम में जनपद के साहित्यकारों, कवियों, खिलाडियों, आंगनवाड़ी, सफाईकर्मी, आशा, स्वयं सेवा समूह की महिलाओं एवं विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने किया । कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।