महीने में कम से कम करें दो प्रवास

गाजीपुर। हर पदाधिकारी अपने जिम्मेदारी का चिंतन करे। हर जिम्मेदार कार्यकर्ता कम से कम महीने में दो प्रवास करे और प्रवास पूर्व सूचना के साथ समय और स्थान तय करके हो यह बात शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गाजीपुर लोकसभा प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के बीच जिला पदाधिकारियों तथा लोकसभा विधानसभा चुनाव संचालन समिति को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा संघर्षशील कार्यकर्ताओं के बल पर हम लक्ष्य लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ सदैव लड़ाकू होता है पर लड़ाई निर्णायक हो इसके लिए हमारी तैयारी होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आभारी हूँ राष्ट्रीय अध्यक्ष का जिन्होंने अपने व्यस्तम समय में से समय निकाल कर गाजीपुर के लिए अपना बहुमूल्य समय दिया। उन्होंने कहा कि गाजीपुर टीम भावना और सकारात्मक सोच से काम करे। टीम भावना से किया गया कार्य सदैव बेहतर परिणाम देता है।सभी लोग लगकर कार्य करेंगे और लक्ष्य को जीतकर रहेंगे।
बैठक का वृत्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिया।
मुख्यमंत्री,राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा और क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल विस्तार के तत्काल बाद प्रथम आगमन उत्तर प्रदेश में है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में उनकी बातों को जन जन में ले जाकर उत्तर प्रदेश की सभी सीट जितने के लक्ष्य को पूर्ण करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने तथा संचालन लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने किया।
बैठक मे प्रदेश सह प्रभारी सुनिल जोशी, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल जी, अमरपाल मौर्य,कमलावती सिंह,विशाल सिंह चंचल,सपना सिंह,दयाशंकर सिंह,सुशील उपाध्याय,ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,दया शंकर पांडेय, अवधेश राजभर,अच्छे लाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, आलोक शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *