यह है रुट डायवर्जन

गाजीपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा के 20 जनवरी के आगमन के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रूट डायवर्जन किया गया है। जिसमें महाराजगंज से शहर की तरफ कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन के अलावा समस्त गाड़ियां जंगीपुर होकर अपने गंतव्य तक जायेंगी। हेतिमपुर से ए0आर0टी0ओ आफिस, हेतिमपुर से पी0जी कालेज, आदर्श बाजार, करण्डा, जाने वाले वाहन बन्द रहेगे। मोहम्मदाबाद ,कासिमाबाद से आने वाले वाहन आलमपट्टी से मोहम्मदपुर चौराहा, जमानियां तिराहा, जंगीपुर होकर हाई-वे से होकर गन्तव्य को जायेगे। सुहवल, रेवतीपुर, जमानियां से आने वाले वाहन जमानिया तिराहा, जंगीपुर होकर हाई-वे गन्तव्य को जायेगे। दुल्लहपुर, शादियाबाद से आने वाले वाहन मीरनपुर शक्का से बदरीचन्द पोखरा, जमानिया तिराहा होकर गंतव्य को जायेगे। जंगीपुर से आने वाले वाहन बदरीचन्द पोखरा, मीरनपुर शक्का से बदरीचन्द पोखरा, जमानिया तिराहा से होकर गन्तव्य को जायेगे।
इसके अतिरिक्त शहर के अन्दर छावनी लाइन से पी0जी0कालेज, आदर्श बाजार से विकास भवन, विकास भवन से भुतहिया ताड़, बड़ी बाग चुंगी से सेन्ट जांन्स स्कूल सरैया छावनी लाईन, सम्राट ढाबा गेट से छावनी लाईन चौराहा प्रातः 08 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगा।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *