पुरस्कार दिया, पूछार किया

गाजीपुर ।भारत की आजादी का अमृतकाल चल रहा है। आज आजादी के 75 वर्ष बीत गए, जब देश अपनी 100 वीं आजादी का जश्न मना रहा होगा तब इस नई शिक्षा नीति का वास्तविक लाभ हमारे बच्चों के साथ साथ समाज को मिलेगा। उपरोक्त बातें बुधवार को अलीपुर मदरा स्थित स्व. रामनगीना सिंह इंटर कालेज में चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र/छात्राओं को संबोधित करते केंद्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पर चर्चा” नामक कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पेंटिंग और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा की नई शिक्षा नीति से हमारे देश में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है। उन्होंने कहा कि परीक्षा से बच्चों को डरने की जरूरत नहीं है। उसको एक उत्सव के रूप में लेने की जरूरत है। परीक्षा का तनाव जितना कम होगा परीक्षा देने में उतनी ही आसानी होगी। उन्होंने आगे कहा कि आज इंटरनेट की दुनिया में तमाम सुविधाएं छात्र छात्राओं को उनके पठन-पाठन के कार्य में सहायक के रूप में उपलब्ध है। पहले की तरह अब छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के उत्कृष्ठ सोच के कारण आज शिक्षा के क्षेत्र में अनेक बाधाएं थीं। जिसे इस नीति के माध्यम से समाप्त किया गया है। बच्चों को पढ़ाई में किस प्रकार सुगमता हो इसकी पूरी चिंता प्रधानमंत्री ने इस नई शिक्षा नीति के माध्यम से की है। उन्होंने कहा कि इस नीति के अंतर्गत पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा पर भी ध्यान दिया गया है। जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का आवाह्न करते हुए कहा की आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम से आप सब अवश्य जुड़ें। जिससे आपको आने वाली परीक्षाओं के डर और तनाव से छुटकारा मिलेगा।
इससे पूर्व कालेज के प्रबंधक अटल सिंह ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर केंद्रीय मंत्री का सम्मान किया। इस चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 10 के छात्र सतीश कुमार प्रथम, कक्षा 11 की छात्राएं क्रमश अर्चना यादव और रिया यादव द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। 10 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय, कार्यक्रम के संयोजक श्यामराज तिवारी, राजेश राजभर, प्रधानाचार्य शालिनी श्रीवास्तव, संदीप सिंह सोनू, जिला सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता, प्रशांत सिंह, संतोष यादव आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान के घर बड़ा मियना (जलालाबाद) पहुंच कर उनके शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।प्रभुनाथ चौहान का कल पूर्वाह्न अचानक निधन हो गया था।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *