गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन बुधवार को विकास भवन सभागार में किया गया। बैठक मे सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित किया उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने एक-एक किसानों की समस्याओं को सुना। उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने किसानो की कोई भी समस्या पर तत्काल निस्तारण करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। किसानो ने सिंचाई हेतु पानी की समस्या बताई जिसपर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता से पूछने के दौरान देवकली पम्प कैनाल प्रथम व द्वितीय को बैठक में अनुपस्थित पाया।जिस पर जिलाधिकारी ने इन दोनो अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी तथा नहर एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सहित सम्मानित किसान बन्धु उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …