गाजीपुर से होगा चुनावी अभियान का आगाज


गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के 20 जनवरी को गाजीपुर आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोर शोर से तैयारी कर रही है।इसके निमित्त सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा प्रदेश महामंत्री,कन्नौज सांसद क्षेत्र प्रभारी सुब्रत पाठक ने जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों तथा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं संग जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र सम्मान और जन उत्थान के साथ देश की समृद्धि व नव निर्माणके लिए राजनीति करती है। यह पार्टी न किसी एक जाति,न किसी एक परिवार और न ही व्यक्ति विशेष की पार्टी है।यह पार्टी देश के हम जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने कहा कि तमाम विकास कार्य कराने के बावजूद 2019 में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा गाजीपुर विजय से वंचित रह गयी।जब जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने का इतिहास लिखा जाएगा तब गाजीपुर जैसा राष्ट्र के लिए बलिदानी जिला उस समय लोकसभा में विपक्षी विचारधारा के नेतृत्व के लिए जाना जाएगा।सुब्रत पाठक ने कहा कि 2024 के चुनाव में गाजीपुर इस गलती का सुधार आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के सफलता के प्रति कार्यकर्ताओं का आह्वान किया और कहा कि उत्तर प्रदेश मे लोकसभा चुनाव का आगाज गाजीपुर से होने जा रहा है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि गाजीपुर शौर्य और पराक्रम की धरती है।यहां कि मिट्टी का कण कण राष्ट्र के सम्मान और स्वाभिमान के लिए आजादी संग्राम से आज तक लगातार समर्पित रुप से लगा हुआ है।उन्होंने कहा कि 2024 के आम लोकसभा चुनाव की तैयारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्वांचल की धरती गाजीपुर से करेंगे।
बैठक में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कार्यक्रम के योजना में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ऐतिहासिक पवहारी बाबा आश्रम पर दर्शन पूजन के आलावा भाजपा बूथ समितियों की बैठक में भाग लेगे तथा भूतपूर्व सैनिकों संग बैठक कर आईटीआई मैदान तुलसीपुर में एक जन सभा को सम्बोधित करेंगे तथा भाजपा कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों एवं लोकसभा संचालन समिति की बैठक में भाग लेंगे।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सम्मान जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने तथा आभार धन्यवाद लोकसभा संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय ने जताया।
बैठक में नेपाल के पोखरा विमान हादसे मे सभी 68 यात्रियों सहित गाजीपुर के चार युवाओं के दुखद निधन पर उनके आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
बैठक का संचालन अवधेश राजभर ने किया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल,जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,सरिता अग्रवाल,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दीलिप पटेल,सुशील उपाध्याय,लोकसभा विस्तारक रवि प्रकाश पांडेय,पूर्व विधायक सुनिता सिंह, शिवपूजन राम,ब्लाक प्रमुख अवधेश राय,राजन सिंह,मनोज गुप्ता,आनन्द राय मुन्ना, योगेन्द्र सिंह,राजेश राजभर,वृजनन्दन सिंह,पूर्व महामंत्री ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय,विनोद अग्रवाल,रामनरेश कुशवाहा, संकठा मिश्रा,डा मुराहु राजभर,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *