गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गत 5 जनवरी को मांधाता सिंह यू0पी0 एग्रीकल्चर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष के द्वारिकापुरी कॉलोनी मुगलानीचक( शहरी )स्थित आवास पर भयंकर चोरी के पर्दाफाश और चोरी गए सामान के रिकवरी की मांग किया। मांधाता सिंह द्वारा 6 जनवरी को थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। ब्रिटिश काल के चांदी के सिक्के ,सोने की अंगूठी, चेन ,ब्रेसलेट घड़ी आदि चोरी हुई थी। किंतु लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी चोरी गई सामग्रियों की बरामदगी न होने और घटना का पर्दाफाश न होने पर का न तो सामग्री उपलब्ध आक्रोश व्यक्त किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिले प्रतिनिधिमंडल को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द उक्त घटना का खुलासा कर दिया जाएगा और जो भी सामान चोरी का बरामद होगा, उसे संबंधित को दिया जाएगा ।
प्रतिनिधिमंडल में पीड़ित मांधाता सिंह ,जय प्रकाश बिंद ,देवेंद्र कुमार मौर्या, अनिल गोस्वामी, जयप्रकाश सिंह आदि लोग शामिल रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …