चोरी का पर्दाफाश न होने पर आक्रोश

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गत 5 जनवरी को मांधाता सिंह यू0पी0 एग्रीकल्चर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष के द्वारिकापुरी कॉलोनी मुगलानीचक( शहरी )स्थित आवास पर भयंकर चोरी के पर्दाफाश और चोरी गए सामान के रिकवरी की मांग किया। मांधाता सिंह द्वारा 6 जनवरी को थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। ब्रिटिश काल के चांदी के सिक्के ,सोने की अंगूठी, चेन ,ब्रेसलेट घड़ी आदि चोरी हुई थी। किंतु लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी चोरी गई सामग्रियों की बरामदगी न होने और घटना का पर्दाफाश न होने पर का न तो सामग्री उपलब्ध आक्रोश व्यक्त किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिले प्रतिनिधिमंडल को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द उक्त घटना का खुलासा कर दिया जाएगा और जो भी सामान चोरी का बरामद होगा, उसे संबंधित को दिया जाएगा ।
प्रतिनिधिमंडल में पीड़ित मांधाता सिंह ,जय प्रकाश बिंद ,देवेंद्र कुमार मौर्या, अनिल गोस्वामी, जयप्रकाश सिंह आदि लोग शामिल रहे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *