भांवरकोल। ग्राम सभाओं में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया।
शासन के निर्देश के क्रम में विकासखंड भांवरकोल की ग्राम पंचायत पखनपुरा ,मलसा और फिरोजपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
” गांव की समस्या गांव में समाधान” थीम पर काम करते हुए ग्रामीणों के बीच उनकी समस्याओं का समाधान करने हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी राम कृपाल यादव के नेतृत्व में तीनों जगह टीम पहुंची थी।
ग्राम पंचायत पखनपुरा में ग्रामीणों द्वारा पानी निकास एवं हर घर जल न पहुंचने की शिकायत कीगई। ग्राम पंचायत में विद्युतीकरण ,नाला और चकरोड की समस्या से अवगत कराया गया। इससे पहले सचिन पखनपुरा सूर्यभान राय ने सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के विषय में जानकारी दिया और जन चौपाल के मूल उद्देश्य के विषय में जनता को अवगत कराया।
चौपाल में राजस्व विभाग और अन्य कई विभागों के अधिकारी नहीं थे।जन चौपाल में खंड विकास अधिकारी भांवरकोल, एडीओ पंचायत, सचिव, ग्राम प्रधान जुबेर अहमद, पशु चिकित्सा अधिकारी, कृषि विभाग, बोरिंग टेक्निशियन सहित आंगनबाड़ी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की जनता ने काफी सराहना की।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …