शिक्षक राजनीति के वटवृक्ष थे ओमप्रकाश शर्मा


गाजीपुर। ओमप्रकाश शर्मा की सियासी परछाई बेहद लंबी थी। शिक्षकों के हित में उनकी आवाज बुलंद थी। उनकी एक आवाज पर सूबे के कोने-कोने से शिक्षक हाथ उठाकर खड़े हो जाते थे। सत्तर और अस्सी के दशक में उन्हें कई दिग्गजों ने मंत्री बनाने का भी आफर दिया, लेकिन वो सिद्धांतों की डगर से नहीं भटके।
गुरुवार को अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद में आयोजित जयंती कार्यक्रम में बोलते हुए चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कही। पांच दशक तक विधान परिषद में शिक्षकों की आवाज को बुलंद करने वाले ओम प्रकाश शर्मा की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि सभा आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से शिक्षक एवं कर्मचारी भाग लिया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवशंकर गिरी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी दिनेश चंद्र राय, नारायण उपाध्याय, राणा प्रताप सिंह, प्रकाश चंद दुबे, सत्येंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मण प्रसाद केसरी, ओम प्रकाश राय, राजकुमार, मनोज कुमार सिंह, कुमार अविनाश गौतम, अमित कुमार राय, रविंद्र नाथ तिवारी, डॉक्टर रियाज अहमद, दीपक खरवार, पंकज राय, पुष्कल तिवारी, अमन सिंह, प्रियंका शुक्ला, अजीत कुमार पांडे, अंकित पाठक, रविंद्र शर्मा आदि प्रमुख लोगों ने अर्जित अद्वितीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *