प्रधानमंत्री की मां के निधन पर भाजपाजनो ने जताया दुख

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ हीरा बेन के शुक्रवार तड़के निधन पर जनपद के भाजपा नेताओं,कार्यकर्ताओं ने गहरा दुखः व्यक्त किया । जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि त्याग,समर्पण और आदर्श की साक्षात देवी के निधन पर आज सारा राष्ट्र शोकसंतप्त है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण के संस्कारित गुण मनुष्य मे माँ के द्वारा ही निहित होते हैं। उनका निधन दुखद और अपूर्णीय है।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि आपकी ममता ने अपने पुत्र को वो संस्कार दिया जिसका अनुसरण आज पूरा विश्व कर रहा है। ऐसी माँ को शत शत नमन।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णबिहारी राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नैतिक संस्कार पूर्ण आदर्शों की गुणात्मक गुणवत्ता, राष्ट्र भक्ति भावना का सीधा सम्बन्ध उनके माँ के आदर्शवादी व्यक्तित्व व्यवहार से जुड़ा है। उनके निधन पर आदर्श और संस्कार सम्पन्न व्यवहारिक व्यक्तित्व की जो अपूर्णता हुई है उसकी पूर्ति असम्भव है।
इसके आलावा पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह,रामनरेश कुशवाहा,जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय,अच्छे लाल गुप्ता, सुरेश बिंद,संकठा मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता,दीलिप गुप्ता आदि ने अपनी शोक संवेदना में निधन पर दुख व्यक्त किया है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *