डीएम ने तय किया समय सीमा

गाजीपुर । जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु की बैठक बुधवार देर शाम राइफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा एवं निर्णय लिया गया। बैठक में राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज में आवंटित भूखण्ड की इकाईयों के गतिविधियों के सत्यापन के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 15 नवंबर को औद्योगिक आस्थान, नन्दगंज की इकाईयों की गतिविधियों का स्थलीय सत्यापन किया गया था। जिसमें कुल 53 भूखण्ड निर्मित है तथा उद्यमियों को आवंटित किया गया है। भूखण्डवार जॉच आख्या बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा उपलब्ध कराया गया। जिसमें 28 भूखण्ड कार्यरत, 18 भूखण्ड बन्द, तीन भूखण्ड रिक्त तथा 4 भूखण्ड यू0पी0एफ0सी0 वाराणसी द्वारा बन्धक है। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि बन्द इकाईयों को 10 दिन का अवसर देते हुए इकाईयों को संचालित करने/आवश्यक कार्यवाही करने हेतु नोटिस जारी करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर समय-सीमा के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन में-03, श्रम विभाग में-06, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में-01, कृषि विभाग में-05, अग्निशमन विभाग में-05, एम0ए0एम0ई0 विभाग में-05, इन्फार्मेंशन टेक्नोलाजी में-16, रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एण्ड चिट्स में-02, विद्युत सुरक्षा निदेशालय में-01, बाट माप विभाग में-04, ग्राउण्ड वाटर विभाग में-01, बोर्ड आफ रेवन्यू में-01 तथा समय-सीमा पश्चात् कृषि विभाग में-01, ग्राउण्ड वाटर विभाग में-01, बोर्ड आफ रेवन्यू में-01 पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को सम्बन्धित विभाग द्वारा समय-सीमा के अन्तर्गत निस्तारित करने का निर्देश दिया ।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लक्ष्य एवं ओडीओपी प्रदर्षनी के सम्बन्ध में चर्चा पर उपायुक्त उद्योग, द्वारा समिति को अवगत कराया गया था कि माह फरवरी, 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का लक्ष्य 200 करोड़ पूंजी निवेश निर्धारित किया गया है। इस समिट में उद्यमियों के जो भी प्रस्ताव होगें उसे शामिल किया जायेगा। जिसके सापेक्ष जनपद के 25 उद्यमियों द्वारा रू0 143.38 करोड़ निवेश किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है एवं इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एण्ड फैसिलिटेशनन एजेंसी में पंजीकरण कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों को अनुदेशित किया गया कि अवशेष निवेश हेतु प्रयास करके लक्ष्य को माह दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण करें। बैठक विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं पर उद्यमियों द्वारा समिति को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को निर्देश दिया गया कि विद्युत से सम्बन्धित समस्या 30 दिसंबर तक निस्तारित करना सुनिश्चित करें। बैठक में जनपद के उद्यमीगण एवं सम्बन्धित जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *