सम्मानित किए गए किसान

गाजीपुर । पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह का जन्म कृषि विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज के प्रांगण में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में फीता काटकार एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि किसान मेला हमारे लिए एक उत्तम उत्पादन की सीख है। उन्होने नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलाजी योजना के अन्तर्गत किसान मेला भी आयोजित किया गया। जिसमे कृषि एवं अन्य विभाग के उर्वरक, बीज, रसायन, कृषि यन्त्रों तथा मृदा परीक्षण, फसल बीमा, पशु बीमा, यू०पी० डास्प (जैविक खेती) मत्स्य, दुग्ध, उद्यान विभाग, रेशम विभाग के स्टाल लगाये गये थे। कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज / आकुशपुर के वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसलों की नवीनतम तकनीकी की जानकारी
कृषकों को दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषि विभाग से बलवन्त कुमार सिंह, गेहूँ उत्पादन में प्रथम पुरस्कार , रमाशंकर यादव गेहू उत्पादन में द्वितीय पुरस्कार, रामलाल राजभर, सरसों उत्पादन में प्रथम पुरस्कार अच्छेलाल कुशवाहा, सरसों उत्पादन में द्वितीय पुरस्कार प्रफुल्ल कुमार राय, धान उत्पादन में प्रथम पुरस्कार अजय राय, धान उत्पादन में द्वितीय पुरस्कार तथा पशु पालन, दुग्ध, पशुपालन डेरी में अच्छा कार्य करने वाले 30 कृषकों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा प्रथम पुरस्कार रू0 7000 एवं द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये, प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
जिलाधिकारी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन किसानों के सम्मान का दिन है। कृषि तथा सम्बन्धित विभाग मिलकर किसानों की समस्याओं का समाधान करें। चरण सिंह को असली श्रद्धान्जलि यही होगी। किसान एफ०पी०ओ० बनाकर अपना उत्पादन सीधे विदेश भी भेज सकते हैं। जिला प्रशासन ए०पी०डा० के माध्यम से किसानों के उत्पाद की विक्री के निरंतर प्रयास में रहता है। मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों से रसायन मुक्त खेती के लिए अपील की। उनका कहना था कि गंगा के किनारे के गाँवों में डास्प द्वारा जैविक खेती कराई जा रही है। दूसरे किसान भी प्रशिक्षण प्राप्त कर यह कार्य कर सकते हैं। मेले में उपस्थित कृषकों को कृषि सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी तथा उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ किसान उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *