गाजीपुर। कांग्रेस की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को पूर्वांचल की शहीदी धरती गाज़ीपुर में प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय एवम सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची। इस अवसर पर अजय राय ने एमएएच कॉलेज के पास पत्रकारों से बात की और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को हमारे लोकप्रिय नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन द्वारा 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी में लॉन्च किया गया था। यह यात्रा देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, राजनीतिक केंद्रीकरण और विशेष रूप से भय, और कट्टरता की राजनीति और “नफरत” के खिलाफ लड़ने के लिए शुरू किया गया था। पिछले 11 दिसम्बर से इन्हीं उद्देश्यों के साथ कॉंग्रेस पार्टी की प्रांतीय यात्रा प्रयागराज से शुरू है जिसमें हजारों लोग यात्रा से जुड़े हैं,।आज ये यात्रा शहीदी धरती गाज़ीपुर पहुंची है जहां हमें यहां की महान जनता से जुड़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने स्मृति ईरानी के ऊपर दिए गए अपने बयान पर डटे रहने की बात करते हुए कहा है कि बीजेपी के लोग चाहें तो उन्हें गिरफ्तार कर लें, लेकिन वे डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा है कि आज जीएसटी कानून गब्बर सिंह टैक्स बनकर व्यापारियों को डरा रहा है। आज व्यापारी डर के दुकान बंद करके भाग रहा है, हमारी सरकार आएगी तो जीएसटी का एक स्लैब होगा। अजय राय ने कहा कि यूपी नगर निकाय में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
जिलाध्यक्ष सुनील राम ने प्रेस वार्ता के आरंभ में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए इसे जनहित में उपयोगी बताया । जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम लगातार आपके बीच आपकी लड़ाई को लेकर बने रहेंगे और आगामी नगर निकाय और 2024 लोकसभा चुनावों में आपके आशीर्वाद से इस भ्रष्टाचारी और झूठी बीजेपी सरकार को हर मोर्चे से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
यात्रा को एमएएच स्कूल चौराहे से झंडारोहण के बाद गाज़ीपुर जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों व मुख्य मार्गो से होते हुए, सिटी रेलवे स्टेशन चौराहे पर पहुंची, इस बीच जनता का भारी जन समर्थन मिला और प्रांतीय भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान, प्रदेश महामंत्री राघवेंद्र सिंह ,एआईसीसी सदस्य अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह , रवि कांत राय,डा. जनक कुशवाहा ,मनोज यादव, सत्यवीर सिंह ,राघवेंद्र पाठक, डॉ मार्कंडेय सिंह,शफीक अहमद,अरविंद किशोर राय ,अजय कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, सुनील साहू,संदीप विश्वकर्मा, मंसूर जैदी राघवेंद्र जी ,आनंद राय,मनीष राय, दिव्यांशु पांडे ,सीमा विश्वकर्मा ,महबूब निशा, नईम,आदिल अख्तर,रईस ,हामिद ,सतीश उपाध्याय, सुधांशु त्रिवेदी ,अनीश अहमद अंसारी, चंद्रशेखर शुक्ला ,अजय सिंह ,गयासुद्दीन, राम नगीना पांडे, अजय दुबे, सती राम सिंह ,श्याम नारायण कुशवाहा, कैलाशपति कुशवाहा, विद्याधर पांडे ,अदालत यादव ,हरिओम यादव, राकेश राय ,माधव कृष्ण ,झुन्ना शर्मा, राशिद , लाल मोहम्मद आदि प्रमुख लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में यात्री सम्मिलित रहे।