सरकार नहीं मानी तो आगे बढ़ेगा आंदोलन

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन जनपद शाखा द्वारा प्रांतीय आवाहन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया गया । धरना स्थल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव उपस्थित होकर ज्ञापन लिए और स्पष्ट किया कि आपके मांग पत्र को उचित माध्यम से शासन को भेज दिया जाएगा ।सभा को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के प्रांतीय आवाहन पर आज 18 सूत्री मांगों को लेकर के धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसमें सर्वप्रथम महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के तुगलकी फरमान के विरोध है। जबकि सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के विभिन्न पत्रों द्वारा वर्ष 1997 से परिषदीय कनिष्ठ लिपिकों की नवीन नियुक्ति आधुनिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति विकास खंडों पर पद सृजित ना होते हुए भी शासन से प्रस्तुत होने के प्रत्याशा में की जाती रही है, किंतु अब तक विकास खंडों पर लिपिक पद स्वीकृत नहीं हुए। जिस कारण लिपिकों का वेतन जनपद स्तर पर स्वीकृत पद के सापेक्ष निकाला जा रहा है जबकि संगठन के पत्रांक दिनांक 2:9:2021 के माध्यम से लिपिक संवर्ग पुनर्गठन 2014 के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुल स्वीकृत पदों के सापेक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर पदों का पुनर्गठन हेतु प्रस्ताव विभाग को दिया जा चुका है। उस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं दिया गया है । पूर्व प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर पदों का पुनर्गठन होने से सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है ।सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय संतृप्त हो सकते हैं ।किसी की पदोन्नति भी प्रभावित नहीं होगी तथा संबंधित करण की स्थिति स्वतः समाप्त हो जाएगी और ना ही नए पद सृजन करना पड़ेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर 300 दिन का अवकाश नकदीकरण आदेश किया जाए। 18 सूत्री मांगों को लेकर चरणबध्द तरीके से आंदोलन हो रहा है अगर सरकार आज के धरने की अनदेखी करती है तो बेसिक शिक्षा परिषद का दूसरा आंदोलन 30 दिसंबर 2022 को मंडली सहायक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया।उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने कहा की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की मांगों का पूर्ण समर्थन करता है और जैसा भी निर्णय होगा उसमें हमारा संगठन बढ़ चढ़कर भाग लेगा। मंडल अध्यक्ष हनुमान यादव ने द्वारा मांगों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
धरना में जयप्रकाश सिंह ,सुभाष सिंह ,रोशन लाल ,विनोद चौधरी, जयप्रकाश, जितेंद्र सिंह ,रमेश गुप्ता ,अखिलेश सिंह ,राजेश यादव ,सुभाष यादव ,देवेंद्र मौर्य, कामेश्वर रावत ,विनोद पांडे, अमित कुमार ,अजमत राम, अवतार यादव ,हनुमान यादव, हरिशंकर जयसवाल ,प्रशांत कुमार वर्मा ,मनोज सिंह ,दिनेश यादव ,बालेंद्र त्रिपाठी ,रफीउल्लाह, कुंदन सिन्हा ,मनोज यादव ,रमेश यादव, राजेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे । धरना की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन शाहिद परवेज व हनुमान यादव ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *