सामूहिक विवाह के साथ हुए निकाह भी

गाजीपुर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विवाह समारोह आर टी आई मैदान (नवीन स्टेडियम) में आयोजित किया गया। शादी समारोह का शुभारंम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, पिछड़ावर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा एवं अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
सामूहिक विवाह योजना में जनपद के 08 विकास खण्डों के 329 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। जिसमें 03 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी कराया गया।
सामूहिक विवाह के अवसर पर उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव विवाहित वर वधुओं को उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की। उपस्थित विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री की एक महत्वपूर्ण योजना है । मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जनपदों में यह योजना लागू कर गरीब, मजदूर, असहाय परिवारों को इसका लाभ दिया है।उन्होंने शादी समारोह में आये हुए वर एवं वधुओं के परिजनो के प्रति भी शुभकामना व्यक्त करते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 51 हजार की धनराशि प्रदान किया जा रहा है जिसमें 35 हजार रूपये वधु के खाते में तथा 10 हजार रूपये के उपहार एवं 6 हजार शादी समारोह के आयोजन के लिए दिया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने नव विवाहित वर-वधुओं को आर्शीवचन देते हुए कहा कि नव विवाहित जोड़ों ने 7 फेरे लेकर एवं एक साथ रहने का जो संकल्प लिया है उसे आजीवन निर्वहन करें। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने नव विवाहित जोड़ों को उनके सुखमय जीवन की शुभकामना देते हुए कहा कि ‘‘दहेज लेना एक अभिशाप है‘ जिसे हमें समाज से दूर करना है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नव विवाहित जोड़ों को बधाई दी तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम महिलाओं के प्रति समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए एक बहुत ही सार्थक प्रयास है। इस अवसर पर सभी जोड़ों को पौधरोपण हेतु पौधे उपलव्ध कराये गये तथा प्रत्येक जोड़ो को अपने सालगिरह पर प्रत्येक वर्ष एक-एक पौध लगाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सभी नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवचन देते हुए उनके सुखमय जीवन की मंगल कामना की।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *