गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके चंदन नगर स्थित आवास पर विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ.जगदीश चन्द्र बसु की जयंती मनाई गई।
महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुनिया का महान वैज्ञानिक बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें भौतिकी,जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान तथा पुरातत्व का अभूतपूर्व ज्ञान था। वह पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने रेडियो और सुक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर कार्य किया। वनस्पति विज्ञान में उन्होंने कई महत्वपूर्ण खोजें की ।साथ ही वह भारत के पहले वैज्ञानिक शोधकर्ता थे । उन्हें रेडियो विज्ञान का जनक माना जाता है।
गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,शैल श्रीवास्तव, अरुण सहाय, अमरनाथ श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव, स्वामी अनिल कुमार श्रीवास्तव शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्यारे मोहन श्रीवास्तव,पियूष श्रीवास्तव,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव,अमर सिंह राठौर,अजय श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव,नवीन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …