मुलायम को याद किया सपाइयों ने

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक , राष्ट्रीय अध्यक्ष, देश के रक्षामंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती पर पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी आयोजित हुई।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें लोकतंत्र का सजग प्रहरी बताया और कहा कि वह आजीवन लोकतंत्र की रक्षा के लिए कृत संकल्पित थे । वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ लोहिया के बाद समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे। नेता जी के “रोटी कपड़ा सस्ती होगी,दवा पढ़ाई मुफ्ती होगी” नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब उनकी राजनीति के केन्द्र में थे । उनके संघर्षशील व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके न रहने से आज देश के गरीबों, शोषितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज पूरी तरह से खामोश हो गयी है। आज पार्टी का कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि इस देश का गरीब, पिछड़ा, शोषित,दलित और अल्पसंख्यक अपने को अनाथ हुआ महसूस कर रहा है। वह सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रबल पक्षधर और सशक्त पैरोकार थे। उनका गाजीपुर जनपद से अटूट रिश्ता था । वह अपने भाषणों में अक्सर इस बात का जिक्र करते थे कि सैफई अवश्य हमारी जन्मभूमि है लेकिन गाजीपुर हमारा दिल है। वह सम्बन्धों के धनी थे ,सम्बन्ध निभाने में उनका कोई जोड़ नहीं था। सम्बन्धों को निभाने में वह कभी कभी दलीय सीमा भी तोड़ देते थे। उन्होंने कहा कि उनका कृतित्व वर्षों वर्षों तक याद किया जाएगा।‌ उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर गरीबों की सेवा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, डॉ नन्हकू यादव, राजेश कुशवाहा, अशोक बिंद, रविन्द्र यादव, निजामुद्दीन खां, दिनेश यादव, गोपाल यादव, सत्येन्द्र यादव सत्या, सुनील यादव, रामवचन यादव, अनिल यादव,राम ज्ञान यादव,बिन्दूबाला बिंद,सदानंद यादव, आत्मा यादव,रवि विश्वकर्मा मारकंडेय यादव,डॉ समीर सिंह,अभिनव सिंह, फिरोज जमाल,जवाहिर यादव,आरिफ खां, जुम्मन खां, सिकंदर कन्नौजिया,चन्द्रिका यादव,रामयश यादव,विजय शंकर यादव, , मोहम्मद अख्तर,रामनगीना यादव,वंशबहादुर कुशवाहा, नरसिंह यादव,हरवंश यादव, ग्यासुद्दीन आजाद आदि उपस्थित थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *