गाजीपुर। यू0पी0एम0एस0आर0ए0 व सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स के संयुक्त तत्वाधान में कृष्णपुरी कालोनी स्थित यूनियन कार्यालय हेतु लिए गए भूमि का उद्घाटन शनिवार को किया गया। भूमि का उद्घाटन करते हुए यूपीएमएसआरए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बनर्जी ने उपस्थित सभी साथियों को बधाई दी। उन्होने कहा कि जनपद में यूनियन भवन का आज उद्घाटन हुआ है तथा जल्द ही इसे भवन का मूर्त रूप दिया जाएगा जिससे आने वाले समय मे यह भवन ट्रेड यूनियन आंदोलन में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करेगा। उद्घाटन में शामिल होते हुए प्रदेश महामंत्री साथी विमेश मिश्रा ने सभी साथियों को बधाई दी और अपना उद्बोधन देते हुए संगठन की एकजुटता पर बल दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष साथी हेमंत सिंह ने ग़ाज़ीपुर इकाई को बधाई देते हुए सभी साथियों का क्रांतिकारी अभिवादन किया और यह कहा कि जनपद ग़ाज़ीपुर में यह भवन यूनियन को और मजबूत संगठन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआइटीयू के प्रदेश महामंत्री प्रेमनाथ राय ने बताया कि यह एक हर्ष का विषय है कि ग़ाज़ीपुर इकाई ने अपना भवन के लिए भूमि का इंतज़ाम किया है जोकि जनपद में यूनियन को बल प्रदान करते हुए आंदोलनों को नया आयाम देगा।
भूमि पर यूनियन का झंडा इकाई के अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव तथा प्रदेश सचिव आर0एम0 राय ने संयुक्त रूप से फहराया।
झंडारोहण के पश्चात सभी उपस्थित सदस्य संगठन का नारा लगाते हुए लहुरी काशी मैरेज हाल पहुंचे तथा मिष्ठान्न वितरण हुआ।
संगठन के प्रदेश सचिव आर0एम0 राय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम जल्द ही अपने कार्यालय भवन को मूर्त रूप देते हुए कोशिश करेंगे कि वर्ष 2023 में हम नए भवन में प्रवेश करेंगे। जिसके लिए सभी साथियों के सहयोग की अपेक्षा है, उन्होंने यह भी बताया कि 6 व 7 नवंबर को हमारे राष्ट्रीय यूनियन सीआइटीयू का 15 वां राज्य सम्मेलन लहुरी काशी मैरेज हाल , जल निगम रोड रौज़ा में आयोजित है। जिसमें प्रदेश भर से लगभग 300 लोग प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे।
6 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक सम्मेलन के खुले सत्र में सभी लोग आमंत्रित हैं ।जिसमें राष्ट्रीय लीडर ए0आर0 सिंधु व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जे0 एस 0 मजूमदार व अमिताभ गुहा शामिल होंगे।
उद्घाटन व सभा में मुख्यतः मो0 अफ़ज़ल, उमेश श्रीवास्तव (सामाजिक कार्यकर्ता), हरिशंकर गुप्ता, विकास वर्मा, निकेत तिवारी, सौरभ राय, ज्योतिभूषण, एम0 पी0 राय, रविकांत तिवारी, दिग्विजय यादव, शिवम गुप्ता, आरपीएस यादव, चंदन राय, रईस आलम, एम0 पी0 सिंह, नागेश मिश्रा, विशाल जायसवाल, फहीम मोहसिनी, ए0के0 चौबे, एस0के0 राय, सुनील राय, राकेश त्रिपाठी, निखिल वर्मा, संजय कुशवाहा, रितेश दत्त पांडेय, अंकुर राय, विनोद शर्मा, अभिषेक तिवारी, रामजीत शर्मा, बी0के0 श्रीवास्तव, अनिल यादव, दिग्विजय शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, विवेक श्रीवास्तव, सूरज विश्वकर्मा, वक़ार खान, अहमद अंसारी, रामाशीष विश्वकर्मा, हिम्मत राय, ए0के0 जैन, आरपी सिंह, योगेंद्र पटेल, सुधीर राय आदि शामिल रहे।
अध्यक्षता मयंक श्रीवास्तव व संचालन आशीष राय ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …