गाजीपुर । श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा ददरी घाट की जिला कार्यकारिणी एवं प्रबुद्ध जनों की एक अति आवश्यक बैठक स्थानीय ददरी घाट स्थित चित्रगुप्त चौराहा के निकट श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में संपन्न हुई । बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 अक्टूबर को भैया दूज के दिन सायंकाल 5:00 बजे से वार्षिक सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त पूजन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या के आयोजन का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है । बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष आनंद शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। बैठक के पश्चात संस्था के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर के संपूर्ण परिसर में सफाई रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा । भगवान के मंदिर की पेंटिंग एवं सज्जा का कार्यक्रम भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों में अभी से उत्सुकता दिखाई पड़ रही है ।इस बार की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है ।इसे देखते हुए संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी । सांस्कृतिक समारोह को लेकर देश के मशहूर नाटक संस्थानों एवं कलाकारों से वार्ता अंतिम चरण में है । इस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव, शिव शंकर सिन्हा ,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद सिन्हा ,सुनील दत्तश्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव ,विभोर श्रीवास्तव, अरुण चुन्नू, अनिल श्रीवास्तव, मुनेंद्र श्रीवास्तव, अरविंद झुन्ना ,प्यारे मोहन ,संतोष श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …