गाजीपुर। धनतेरस की धूम मची हुई है। खरीददारी के साथ उपहार देने का सिलसिला चल रहा है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की सैदपुर शाखा की ओर से शनिवार को नगर के ददरीघाट के सिध्दार्थ टावर में स्थित डीविजनल कार्यालय में उत्साह के साथ उपहार का वितरण किया गया। डीविजनल मैनेजर आशुतोष गुप्ता एवं शाखा प्रबंधक अरुण कुमार उपाध्याय ने एएम,यूएम,एलएम को उपहार देकर उत्साहित किया।दोनों अधिकारियों ने कहा कि समाज के आर्थिक सुरक्षा को पूर्ण करने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं।जन जन तक इसे पहुंचाना हमारा दायित्व है। सभी को धनतेरस, दीपावली, अन्नकूट, भैय्या दूज की शुभकामनाएं और उपहार देकर विदा किया।इस मौके पर प्रभाकर शाही, सुहैल खां,नेहा, एएम राजकुमार कुशवाहा, यूएम अश्विनी श्रीवास्तव, संजीव चौहान, अभिषेक दूबे, एलएम दिव्यांशु पांडेय, चंद्र मेधानंद चौहान, अंकित यादव, सुदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
