एक माह तक चलने वाले अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

गाजीपुर । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण का उद्घाटन शनिवार को जिला चिकित्सालय गोराबाजार परिसर से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं डा0 आनन्द मिश्रा प्राचार्य मेडिकल कालेज ने आशा/आगनबाड़ी रैली, फॉगिंग, सेनेटाईजेशन, एण्टीलार्वा छिड़काव वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया।  
जिलाधिकारी  ने आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 31 अक्टूबर तक चलेगा । इस के साथ ही दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा। यह अभियान प्रत्येक वर्ष चलता है। इस हेतु इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभाग, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से बिमारियों के रोकथाम के लिए जागरूक किया जायेगा। जिससे संचारी रोगों से लोगों को ग्रसित होने से बचाया जा सकेगा। उन्होंने साफ-सफाई पर बेहद ध्यान देने को कहा।
उन्होंने कहा कि  दस्तक अभियान  7  से 21 अक्टूबरक्षतक जनपद में चलाया जायेगा। ऐसे में जे0ई0, ए0ई0एस0 तथा अन्य संचारी व विषाणु जनित रोगों के दृष्टिगत किसी प्रकार की लापरवाही कत्तई न बरती जाये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर इंसफेलाईटिस, मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनियां, कालाजार,डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ आशंकाओं को देखते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए युद्ध स्तर पर लगकर इस अभियान को सफल बनायेगें तथा बनाये गये माइक्रोप्लान के तहत अपने-अपने कार्याें को मूर्त रूप प्रदान करेंगे। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एवं उसके साथ अन्य विभागों के द्वारा समन्वय स्थापित कर गॉव-गॉव में लोगों को बिमारियों के बारे में जागरूक किया जायगा और उन्हे दवाएं मुहैया करायी जायेंगी ।अन्य रोगों से ग्रसित जरूरतमंदों को भी चिन्हित करते हुए उन्हे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पालिका एवं नगर पंचायत विभाग द्वारा  साफ-सफाई,सैनिटाईजेशन, एण्टीलार्वा का छिड़काव, पीने के पानी में क्लोरीन की गोली का प्रयोग के साथ नालियों/नालों की सफाई, हैण्ड पम्पों का चिन्हिकरण, झाड़ियों की कटाई, पशुओं एवं सुअर बाड़े के स्थानों पर साफ-सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छि़ड़काव किया जायेगा। तालाब व नालियों में एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाय। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान में  निगरानी समिति अपने-अपने क्षेत्रों की आशा एवं आगनवाड़ी कार्यकत्री को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
उन्होने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक जनमानस के लिए बेहद आवश्यक है। इसके लिए  जागरूकता बेहद जरूरी है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत हमारी आशा, आगनवाड़ी बहने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के प्रत्येक परिवार में जाकर उन्हे जागरूक करेंगीे तथा उनके स्वास्थ की जानकारी लेते हुए रोग से ग्रसित लोगों को दवाएं उपलब्ध कराते हुए जरूरत पड़ने पर उन्हे अस्पताल में भी भर्ती करायेंगी। इस अवसर पर  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमेश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजेश सिंह, आशा, आगड़वाडी कार्यकत्री, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *