सरकार बना रही बेरोजगारी को विस्फोटक

ग़ाज़ीपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी की बैठक सिचाई कॉलोनी जखनियां में हुई।इसमें राजनैतिक चर्चा करते हुए पार्टी राज्यकार्यकरिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं।एक तरफ तो सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का अंधाधुंध निजीकरण करके बेरोजगारी को विस्फोटक बना रही है, वही पर सविधान,लोकतंत्र, संवैधानिक संस्थाओं, सी बी आई,इडी, आदि पर हमला बोल रही है।अब तक कि सबसे तानाशाह,फासिस्ट सरकार साबित हो रही है।इसके खिलाफ पार्टी वामपंथी,जनवादी,धर्मनिरपेक्ष दलों का व्यापक मंच बनाकर सरकार को पराजित करने की पहल कदमी कर रही है।इसके लिए मजबूत संगठन कायम करना होगा।इसमें जिला सचिव जनार्दन राम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है। किसान,मजदूर,छात्र,नवजवान का जीवन संकटग्रस्त हो गया है।कानून व्यवस्था ध्वस्त है।थाने गरीब जनता से वसूली कर रहे हैं।इसी लिए पार्टी को ब्रांचों से लेकर हर स्तर से मजबूत करना होगा। बैठक में 8अक्टूबर को जखनियां में किसान सभा की मीटिंग एवं 5 नवम्बर को सिखडी में पार्टी की जनसभा करने का निर्णय हुआ। बैठक में सह सचिव रामअवध,ब्लॉकमंत्री रामजन्म राम, रमापति,रामजीत यादव,अम्बिका ,रामाश्रय चौहान,हरिलाल, हरिनाथ प्रजापति,राजेन्द्र गोंड़, अवधनारायण,बालगोविंद चौहान,मोहन,संदीप आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।अध्यक्षता फूलमैन ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *