हर माह होगी कर्मचारी नेताओं के साथ प्रशासन की बैठक


गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी आर्यका आखौरी से शुक्रवार को मिला।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कार्मिक अनुभाग 4के पत्र दिनांक 24-5-2019, 27-7- 2021, 17- 5 -2022 व 4-8- 2022 को समस्त जिलाधिकारी, विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि जनपद स्तर पर मान्यता प्राप्त संगठनों के कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी के अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक किया जाय। जनपद स्तर पर ही उनकी मांगों को निस्तारित करें, विगत वर्षों में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा अनेकों बार पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से मासिक बैठक करने हेतु अनुरोध किया गया था, किंतु उपरोक्त शासनादेशों व परिषद के पत्रों पर विचार नहीं किया गया। आज पुन:राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल उपरोक्त मांग पत्र जिलाधिकारी को दिय। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी को संगठन के पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक हेतु नामित कर उक्त मांग मान लिया। दूसरी मांग विकास भवन के शौचालयों/छतों के मरम्मत की समस्या को लेकर के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वर्षों से मुखर रहा है ,जिसका निस्तारण करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी को त्वरित निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया गया कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होगा और उनकी मांगों को समय रहते निस्तारित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नवागत जिलाधिकारी को विश्वास दिलाया गया कि जनपद का हर एक कर्मचारी शासन की नीतियों को जनपद स्तर पर धरातल के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन के साथ मनोयोग से सहयोग और कार्य करेगाँ
प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जिला मंत्री ओंकार नाथ पांडे, कार्यकारी मंत्री आलोक कुमार राय, मुख्य सलाहकार एसपी गिरी, संप्रेक्षक राकेश पांडेय, श्री प्रकाश तिवारी, विनोद पांडे,बालेंद्र त्रिपाठी, केपी सिंह, बृजेश राय, अभय सिंह, अरुण श्रीवास्तव,देवेंद्र मौर्य, आदि शामिल रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *