सुभाखरपुर एम ओ वाई सी का अग्रिम आदेश तक रोका वेतन

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में गुरुवार कोहुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जे0एस0वाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, 108/102 एम्बुलेंस की उपलब्धता, आशा कार्यक्रम/जे एस वाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन, कोविड-19 टीकारण एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तपूर्वक समीक्षा की । समीक्षा के दौरान उन्होंने जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं के प्रसव के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए, गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के समय ही बैंक विवरण प्राप्त करने तथा लम्बित भुगतानों का निर्देश दिया। एम0ओ0वाई0सी0 सुभाखरपुर के संतोषजनक कार्य न करने पर अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने एवं रेवतीपुर एम0ओ0वाई0सी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में महिला नसबन्दी शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय एवं सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 से कैम्प कैलेन्डर बनाकर किया जा रहा है। आधुनिक अस्थायी विधियॉ अन्तरा कापर-टी की सेवायें जिला महिला चिकित्सालय एवं समस्त ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों पर दी जा रही है। जनपद में अगस्त तक महिला नसबन्दी 930 एवं पुरूष नसबन्दी 7 की गयी। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रसव हेतु आई कुल 5134 महिलाओं को 48 घण्टे रोककर उन्हें निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया तथा 4746 महिलाओं को निःशुल्क ड्रापबैक की सुविधा प्रदान की गयी। वी एच एन डी सत्रों पर एम0सी0पी0 कार्ड एवं आवश्यक वैक्सीन ड्यू लिस्ट सहित उपलब्ध करायी जा रही है। माह अगस्त तक वार्षिक लक्ष्य 96700 के सापेक्ष बीसीजी 39713 एवं 40850 बच्चों को मीजिल्स की प्रथम डोज लगायी गयी। एम0आर0 प्रथम डोज मरदह में 35.08 प्रतिशत, जखनियॉ में 47.37 प्रतिशत, बाराचवर में 37.83 प्रतिशत एवं रेवतीपुर में 36.53 प्रतिशत बच्चो का लक्ष्य के सापेक्ष टीका लगाया गया। उन्होने बताया गया कि अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों की जॉच नोडल अधिकारी एवं नामित उपजिलाधिकारी के माध्यम से माह-अगस्त तक 49 निरीक्षण किये गये हैं। जे0एस0वाई0लाभार्थियों का भुगतान, आशाओं का इन्सेन्टिव तथा संविदा कार्मिकों का मानदेय आदि का भुगतान वित्तीय नियमों का पालन करते हुए कराया जा रहा है। माह-अगस्त तक 1397 मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया है तथा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में अब तक कुल 98315 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में लक्षित व्यक्ति 747572 के सापेक्ष 359621 व्यक्तियों के गोल्डेन कार्ड बनाकर प्रदान किया गया। जिलाधिकारी प्रत्येक पात्र लाभार्थी परिवार का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। उन्होनेे कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। कोविड-19 टीकाकरण में जिलाधिकारी समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी टीकाकरण होते हैं उसकी प्रतिदिन पोर्टल पर फीडिंग अवश्य करायी जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमेश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजेश सिंह, समस्त एम ओ वाई सी एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *