सेवा पखवाड़ा में जल ही जीवन रहा केंद्र में

गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा में बृहस्पतिवार को अपराह्न जल ही जीवन है से संबंधित कार्यक्रम मनिहारी ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि हम अपने दैनिक जीवन में रोज जितने पानी का व्यर्थ उपयोग करते हैं अगर उसमें थोड़ा सा भावनात्मक लगाव के साथ जीवन भविष्य में पानी की भूमिका पर सोच कर देखें तो हम पानी व्यर्थ करने से बचा सकते है।उन्होंने कहा कि पानी जीवन के लिए अमृत समान है।
इस अवसर पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए योगेन्द्र सिंह ने कहा कि जल संरक्षण करके पानी के गिरते भूगर्भ स्तर को रोका जा सकता है।
कार्यक्रम में विरेन्द्र चौहान, मंडल अध्यक्ष हंसराज राजभर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओमकार सिंह,हिरदेश सिंह, खरभू चौहान,मीडिया राकेश कुशवाहा, राजकुमार बिन्द,मोनू तिवारी ,चंद्रकांत सिंह, जितेन्द्र पाल,बेचन सिंह,झारखण्डे यादव,सुशील सिंह व मंडल के सभी सम्मानित वरिष्ठ गण एवं ब्लाक के समस्त ग्राम प्रधान सदस्य गण उपस्थित रहे।
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जखनियां ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाकप्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित जल संरक्षण जागरूकता गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने जल संरक्षण पर बोलते हुए कहा कि हर समस्या का समाधान सरकार करे यह सम्भव नहीं हो सकता। कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका समाधान मनुष्य के अपने स्वविवेक से भी संभव है।आज जल का जितना दुरूपयोग हो रहा है, उससे हमारा भविष्य सुरक्षित नही है हमें पानी के दुरुपयोग को बंद करना होगा।
इस अवसर पर विपिन सिंह,सरोज मिश्रा,मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, उमाशंकर यादव,झुन्ना सिंह,खंड विकास अधिकारी, यशवंत कुमार, सरवन सिंह आदि मौजूद रहे।
सदर ब्लाक के सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के छठवें दिन वृहस्पतिवार को जल ही जीवन है कार्यक्रम में जल संरक्षण हेतु जागरूकता विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि हमारे दैनिक कार्यों में आधुनिकता के साथ उपकरणों का प्रयोग जल दुरुपयोग का कारण बना है।आज हम श्रम साध्य दिनचर्या से बचने में चाहे अनचाहे प्रकृति के प्रभाव का आकलन करने से वंचित हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि समाज और विश्व की मुख्य धारा में बने रहने के लिए आधुनिक बनना जरुरी है पर हमें प्रकृति और पूर्वजों से प्राप्त पूंजी और विरासत को भी संयोजित और संरक्षित रखना होगा।
विशिष्ट अतिथि विधानसभा प्रभारी रामनरेश कुशवाहा ने कहा कि प्रकृति से जल हमें वरदान स्वरूप मिला है पर हम अपने आने वाली पीढियों को कैसे तृप्त रखेंगे यह सोचनीय है।उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से पानी के शुद्धता का परीक्षण अवश्य कराना चाहिए ताकि हमारी गाढी कमाई का महत्वपूर्ण हिस्सा दवाई पर खर्च होने से बचे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल राय,धर्मेंद्र कुशवाहा, सुरेश बिंद,मनिष वर्मा ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने किया।
इस अवसर पर किरन सिंह,अजीत सिंह,मदन कुशवाहा, मुरली कुशवाहा, प्रिती गुप्ता, सुनिता सिंह,हैदर अली नकवी,काशी चौहान और खंड विकास अधिकारी अनिल श्रीवास्तव सहित ग्रामप्रधान आदि उपस्थित रहे।
बिरनो ब्लाक सभागार में जल ही जीवन है कार्यक्रम को लेकर हुई गोष्ठी में ब्लाकप्रमुख राजन सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्तमान परिस्थितियों का आकलन कर देश के भविष्य की बुनियाद कैसे मजबूत हो इसके लिए काम कर रहे हैं।जल शक्ति मंत्रालय लगातार जल संचयन के लिए काम कर रहा है।
संकठा मिश्रा ने कहा कि भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है।इसे रोकने के लिए तालाब,
पोखरों, अमृत सरोवरों आदि के माध्यम से जल संचय करना जरूरी है।
इस अवसर पर संयोजक राकेश यादव,अनिल राजभर,मन्नू राजभर खंड विकास अधिकारी अनुराग राय सहित ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *