गंदगी देख डीएम हुईं नाराज

गाजीपुर ।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बृहस्पतिवार को जनता दर्शन के पश्चात जिला कलेक्ट्रेट, जिला सचिवालय, एन आई सी कक्ष, उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय, राइफल क्लब का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट नाजिर को आवश्यक निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में दूर दराज से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों से सम्बन्धित अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर निस्तारण का निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होने जिला कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अपर जिलाधिकारी कोर्ट, जिला सचिवालय, चकबन्दी कोर्ट, रिकार्ड रूम, प्रोबेशन कार्यालय, आई जी आर एस पटल, एन आई सी कक्ष, राइफल क्लब, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं अन्य पटलों का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होने कलेक्ट्रेट गैलरी में दीवाल पर पान/गुटखा के पीक देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुए दीवाल की साफ-सफाई कराते हुए जुर्माना की नोटिस चस्पा कराने का निर्देश दिया। उन्होने जिला सचिवालय के गेट के सामने जल जमाव की सफाई कराते हुए ब्लीचिंग पाउडर व परिसर में फागिंग कराने तथा जिला सचिवालय में पटल सहायकों के बायोमैट्रिक उपस्थित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिला सचिवालय गेट पर मंजू लता श्रीवास्तव के दिये गये आवेदन जो  पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित था , जो कई माह से पेण्डिग है उसे आगामी 3 दिवस में सही कराते हुए निस्तारण का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सचिवालय में उपस्थित सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया कि पटल प्राप्त होने वाले शिकायतों/आवेदनों का तत्काल निस्तारण किया जाय। कोई भी फाइल पेडिंग न रहे  उसका निस्तारण निर्धारित समयान्तराल में किया जाय। उन्होने रिकार्ड रूम में निरीक्षण के दौरान जानकारी ली तथा वहां कार्यरत कर्मचारियों को परिचय पत्र बनाने तथा दलालो का प्रवेश वर्जित के लिए निर्देश दिया। उन्होने चकबन्दी कोर्ट में बाहर रखी गयी फाइलों की जानकारी ली तथा सुरक्षा के दृष्टिगत इन फाइलों को आलमारी में रखने का निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होने राइफल क्लब पहुंचकर वहां चल रहे डेकोरेशन कार्यों की जानकारी ली तथा कक्ष में मेज, कुर्सी, एसी  तथा साउण्ड  व्यवस्था सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया।  इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव, डिप्टी कलेक्टर कमलेश कुमार, चन्द्र शेखर यादव , कलेक्ट्रेट नाजिर दिनेश यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *