गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बुधवार देर शाम जिला पंचायत सभागार में समस्त विकास खण्ड अधिकारियों संग शासन की लाभपरक योजनाओं एवं क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, अमृत सरोवर, गो-आश्रय स्थल निर्माण, विधवा,दिव्यांग, वृद्धा पेशन, आधार सीडिंग, आपरेशन कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए अधूरे निमार्ण कार्याें को एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड मुख्यालय पर ही रात्रि निवास हेतु निर्देश दिया। उन्होने कहा कि यदि कोई अधिकारी अन्यत्र निवास करता है तो एक सप्ताह में अपनी व्यवस्था कर अपने विकास खण्ड मुख्यालय में ही निवास करने की व्यवस्था कर ले। उन्होंने समस्त अधिकारियों शासन की लाभपरक योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि शिकायतकर्ता संतुष्ट हो। अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता से फीड बैक भी लिया जाये। इसमें किसी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, परियोजना निदेशक/डी0डी0ओ0, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …