अमृत सरोवरों पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जल संचय व पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं में नमामि गंगे योजना के बाद अमृत सरोवरों के माध्यम से वर्षा जल संचयन तथा प्रकृति संरक्षण का महत्वपूर्ण कार्य भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन “सेवा पखवाड़ा” के पांचवें दिन भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर के अमृत सरोवरोंं पर स्वच्छता तथा वृक्षारोपण किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जखनियाँ प्रथम मंडल के ग्राम जखनियाँ गोविंद के अमृत सरोवर पर स्वच्छता का सघन अभियान चलाया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जल संचयन हमारे जीवन का मुल और मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।तथा स्वच्छता, स्वास्थ्य का पूरक है।उन्होंने कहा कि जहाँ स्वच्छता रहेगी वहां का पर्यावरण शुद्ध रहेगा और जीवन स्वस्थ निरोग रहेगा तथा कमाई का बहुत बडा़ भाग जो दवा में खर्च होता है वह परिवार के विकास में लगेगा ।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, लाल जी गोड़,उमाशंकर यादव मंडल अध्यक्ष,अटल सिंह, प्रमोद वर्मा,धर्मवीर राजभर, नन्दू गुप्ता प्रधान, पियुष सिंह,तथा उमाशंकर राजभर आदि रहे।
सदर विधानसभा के ग्राम पंचायत
धरीकला के रमणीय एवं स्वच्छ जल सरदार भगत सिंह “अमृत सरोवर” तथा सदर ब्लाक के सलामतपुर अगस्ता के अमृत सरोवर पर भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा,जिला मंत्री सुरेश बिंद,अच्छेलाल गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा और मंडल अध्यक्ष गोपाल राय के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सघन स्वच्छता अभियान चलाया।अमृत सरोवर के किनारे लगे घास फूस तथा निष्प्रयोज्य सामग्रियों को संकलित कर गड्ढे में दबाया गया तथा धरी कला अमृत सरोवर के किनारे आम,नीम,पाकड़,पीपल के लगभग 50 पेड़ तथा सलामतपुर अगस्ता के अमृत सरोवर के किनारों पर 5 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने वृक्ष धरा के भूषण है यह जहाँ जन जीवन को प्राण वायु प्रदान करते हैं वही सरोवरों के माध्यम से जल संचय कर पानी के भूजल स्तर को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता ने कहा कि अमृत सरोवर भाजपा सरकार की बहुउद्देश्यीय योजना है इसके माध्यम से प्रकृति को हरा भरा रखने मे जहाँ सहायता मिलेगी वहीं जीव जन्तुओं की प्यास भी बुझेगी।
जिला मंत्री सुरेश बिंद ने कहा कि सरकार की सरोवरों के माध्यम से जल संचयन की योजना दुरगामी सुखद परिणाम प्रदान करेगी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान धरी कला दलसिंगार राम,मुरली कुशवाहा,प्रधान प्रतिनिधि अगस्ता पप्पू कुशवाहा, अरविंद सिंह,काशी चौहान,मुकेश सिंह,हजारी वर्मा आदि लोगों ने कार्यक्रम मे सेवा कार्य किया।
देवकली ब्लाक के गोला ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर पर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा तथा मंडल पदाधिकारियों ने जिला मंत्री सुरेश बिन्द के नेतृत्व मे सफाई अभियान चला कर अमृत सरोवर पर वृक्ष लगाया।
नगर में अमृत सरोवर स्वछता का कार्यक्रम मैदागिन तालाब रूई मंडी पर किया गया। आज के इस कार्यक्रम में भाजपा के नगर प्रभारी रामनरेश कुशवाहा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुल कादिर राइनी,नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता,अर्जुन सेठ,प्रमोद अग्रवाल अभिनव सिंह, हेमंत त्रिपाठी, श्याम चौधरी, सुशील वर्मा, सुनील सोनी, छोटू बिंद, गुड्डू केसरी, योगेश शुक्ला,राकेश जायसवाल एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *