अजय देवगन का जलाया चित्र

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री सुबोध कांत सहाय ज के आह्वान पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान करने एवं उपहास उड़ानें वाली फिल्म थैंक गॉड के खिलाफ महासभा के कार्यकर्ताओं ने सरजू पांडे पार्क में रविवार को धरना देकर विरोध दर्ज कराया ।अभिनेता अजय देवगन की तस्वीर जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सभी देशवासियों से अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म थैंक गॉड का बायकॉट करने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि इस फिल्म का जो ट्रेलर जारी किया गया है उसमें हम सबके आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी को अत्याधुनिक वेशभूषा में उन्हें मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है।जो कायस्थ समाज को स्वीकार्य नहीं है। उनके द्वारा बोले गए डायलॉग भी अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान पूरे हिंदू समाज का अपमान है। सम्पूर्ण चराचर सृष्टि के रचयिता परमपिता ब्रह्मा के मानसपुत्र , बुद्धि, ज्ञान और विवेक के दाता कायस्थों के सर्वेसर्वा भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान केवल कायस्थों का ही नहीं पूरे हिंदू समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना, उन्हें बेढंगे तरीके से दिखाना मानो वालीवुड का शगल बन गया है। उन्होंने कहा कि जब तक थैंक गॉड फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य को काटा नहीं जायेगा और डायलॉग में परिवर्तन नहीं होगा तब तक थैंक गॉड फिल्म के साथ साथ वालीवुड का भी बहिष्कार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा । यदि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाया नहीं गया और डायलॉग में परिवर्तन नहीं किया गया तो कायस्थ महासभा का आंदोलन निरन्तर चलता रहेगा । उन्होंने कहा कि दिनांक 20सितम्बर को दोपहर 12बजे इस सवाल को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौपेंगी ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, विपिन बिहारी वर्मा, एम एल सी आशुतोष सिन्हा के प्रतिनिधि पप्पू लाल श्रीवास्तव,शैल श्रीवास्तव,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, पियूष श्रीवास्तव, सुनील दत्त श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, राजेंद्र अस्थाना,विवेक श्रीवास्तव, कमल प्रकाश श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव, परमानन्द श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अवनीश वर्मा, राजेश कुमार श्रीवास्तव,आनन्द श्रीवास्तव, अरुण सहाय, अमर सिंह राठौर,चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, ब्रम्हानंद श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव,सुनील श्रीवास्तव,शिवम् श्रीवास्तव,राजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *