जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के आज दूसरे दिन जिलाचिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर “निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं स्वास्थ्य मेले” का आयोजन किया गया।
जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया।
तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अवलोकन किया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करके स्वस्थ भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर मे डा प्रभात कुमार(बाल रोग विशेषज्ञ), डा अनुराग कुमार वर्मा (ईएनटी),डा एस पी चौधरी (आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी) तथा डा अग्रहणी (हड्डी रोग) ने 150 से ज्यादा लोगों का परिक्षण कर चिकित्सा सेवा प्रदान किया। इस अवसर पर साकेत सिंह, ज्ञानचंद्र यादव,संतोष सिंह(एक्स रे टेक्नीशियन),प्रसूनकांत शर्मा आदि चिकत्सकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद रहे।
जिला महिला चिकित्सालय मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर का भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने फिता काटकर शुभारंभ किया।
आदर्शगांव के हाथीखाना स्वास्थ्य केन्द्र पर भाजपा कोषाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता और शिशुपाल सिंह उर्फ घुरा सिंह पुर्व ब्लाकप्रमुख ने फिता काटकर उदघाटन किया।
तथा सुभाकरपुर स्वास्थ्य केन्द्र पर रामनरेश कुशवाहा और संकठा प्रसाद मिश्र ने फिता काटकर स्वास्थ शिविर का उदघाटन किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *