गाजीपुर। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलन के तीसरे चरण में कर्मचारियों ने कृषि भवन पर जोरदार प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की । वहां से जुलूस बना कर जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडेय पार्क में पहुंचे एवं मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार राहुल सिंह को सौंपा।आन्दोलन को समर्थन देने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे पूरी टीम के साथ पहुंचे व कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि यदि आन्दोलन रत किसी भी कर्मचारी के साथ उत्पीड़न की कार्यवाही की गई तो परिषद सीधी कार्यवाही करने को विवश होगा।परिषद की टीम में मुख्य रूप से इ सुरेंद्र प्रताप,बैजनाथ तिवारी,प्रमोद मिश्रा,हरिराम यादव,सुबास सिंह,जमुना यादव,प्रवीण कुशवाहा,अशोक सिंह,बिनोद राय,बिरेंद्र यादव, चंदन वर्मा , सूर्यकांत, नीरज, शिव बिजय, अरविंद, रोहित सिंह, रजनीश, जितेंद्र, आशुतोष पांडेय, सुनील एवं अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के सभी साथी / सदस्य पूरे मनोयोग से ज्ञापन में सम्लित रहे।
मांगो में मुख्य रूप से वेतन विसंगति, अवशेष बीज निस्तारण, ट्रांसफर, पदोन्नति इत्यादि को लेकर धरना व जुलूस निकाला गया। सभा का नेतृत्व/अध्यक्षता डा भास्कर दूबे व संचालन जिला मंत्री उदयराज सिंह ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …