गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष शैलेश राम के नेतृत्व में सदर विधानसभा के सहेड़ी ग्राम पंचायत के दलित बस्ती निवासी इंजीनियर बब्बन राम के घर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के द्वारा केक काटकर तथा सहभोज में भाग लेकर मनाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ कर समाज में स्थापित करने का काम किया है।
अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष शैलेश राम ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा बुलंद किया गया।
कार्यक्रम मे पूर्व विधायक शिवपूजन राम,रामधीरज शास्त्री, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, गुरूप्रसाद गुप्ता, तेरसू यादव,कमलेश पांडेय, राजेश पासवान, करन कुमार मिलन, चंदन दास, नागेंद्र निगम,प्रधान मुकेश कनौजिया,मोतीराम, राजेश गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक बब्बन राम आदि लोग उपस्थित थे।
जंगीपुर विधानसभा के मानपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर, लहजू कुशवाहा, हनुमान यादव,बीर बहादुर चौहान आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …