गाजीपुर । जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त एम ओ वाई सी , खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थिति एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला पंचायत सभागर में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त एम ओ वाई से विकास खण्डवार आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा की तथा लक्ष्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने एम ओ वाई सी द्वारा अब तक बनाये गये आयुष्मान कार्ड की संख्या जनपद स्तर पर बनाये गये सूची से भिन्नता होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सूची को मिलान कर सही कराने के साथ ही उन्होंने समस्त एम ओ वाई सी को उपलब्ध कराये गये प्रारूप पर सही डेटा भरकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रदेश स्तर पर जनपद की खराब रैकिंग के वजह से जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्मिकों को फटकार लगाते हुए इस कार्य कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अपने-अपने बी एल ई एंव पंचायत सहायकों तथा जिला पूर्ति अधिकारी को जनपद के समस्त कोटेदारों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित करने हेतु निर्देश दिया। आवश्यकतानुसार आशाओं से भी इस कार्य में सहयोग लिया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदू सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …