गाजीपुर। भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव में गुरुवार शाम आकाशीय बिजली से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। परिवार खेत में धान की फसल में निराई का काम कर रहा था। आकाशीय बिजली से पति,पत्नी और पुत्र की मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद तीनों को ग्रामीण तत्काल जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सोफीपुर गांव निवासी हीराराम 65 वर्ष ,उनकी पत्नी फूलमती देवी 60 वर्ष और पुत्र रमेश कुमार 35 वर्ष अपने खेत में धान की निराई कर रहे थे ।तभी आकाशीय बिजली गिरी और तीनों खेत में दूर दूर तक छिटक गए ।खेत में कार्य करने वाली अन्य महिलाओं ने जब ऐसा नजारा देखा तो भयभीत होकर चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हीराराम के 2 पुत्र थे । तहसीलदार रामजी ने बताया कि शासन की तरफ से जो भी मुआवजा निर्धारित है वह पीड़ित परिवार को मिलेगा।