हल्ला बोल रैली के लिए कांग्रेस ने की तैयारी

गाज़ीपुर। कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली 4 सितंबर को नई दिल्ली रामलीला मैदान में होगी। इस रैली के लिए हाई कमान से मिले दिशा निर्देशन के अनुरूप जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में दिल्ली में हल्ला-बोल रैली को लेकर कैंप कार्यालय पूर्व सांसद जैनुल बशर के रजदेपुर आवास पर बैठक की।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आम आदमी के हितों को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई बेरोजगारी पर हल्ला बोल रैली का आयोजन 4 सितंबर को दिल्ली में किया जा रहा है। जिसकी तैयारी के लिए जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी के साथ ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष व समस्त फ्रंटल अध्यक्ष व प्रमुख कॉंग्रेस जन बैठक में उपस्थित रहे।

महंगाई पर हल्ला-बोल, दिल्ली चलो रैली कार्यक्रम के तहत बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की भ्रष्ट नीतियों के चलते महंगाई चरम पर है। आम आदमी परेशान है जबकि पूंजीपति सरकार की मदद से चौगुना मुनाफा कमा रहे हैं। इसलिए आम आदमी की परेशानियों को ध्यान में रखकर शीर्ष नेतृत्व ने 4 सितंबर को दिल्ली में हल्ला-बोल कार्यक्रम निश्चित किया है जिसमें हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुचकर महंगाई के खिलाफ हल्ला बोलना है। हमारे गाजीपुर की जनता बाढ़ से परेशान है ऐसे में हम जिला शासन एवं प्रशासन से मांग करते हैं कि उन्हें भोजन रहने एवं उनके पशुओं के चारे की व्यवस्था तत्काल कराएं। पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय ने कहा कि महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में जनपद से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता चलेंगे अब जनता महंगाई से उब चुकी है , यह रैली ऐतिहासिक होने जा रही है ।
पूर्व अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने बीजेपी सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि देश के कुछ पूंजीपतियों को ये सरकार फायदा पहुंचाने के लिए देश को महंगाई के मुंह में झोंक दी है, आम आदमी के घर की रसोई महंगी हो गयी है, गरीब के साथ देश का हर मध्यमवर्गीय परेशान है। इसलिए इस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम सबको एकजुट होकर दिल्ली चलना है और कांग्रेस के नेतृत्व में महंगाई पर हल्ला बोलना है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से लाल साहब यादव, राजीव सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव,चंद्रिका सिंह, सैयद इब्रतुल्लाह, ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना, सतीश उपाध्याय,आशुतोष गुप्ता ,राजेश गुप्ता, संदीप विश्वकर्मा ,महबूब निशा ,रेनू भारती,शबीहुल, आदिल अख्तर , अवधेश भारती, विद्याधर पांडे, जितेंद्र कुमार बिंद, जितेंद्र कुमार यादव ,कैलाशपति कुशवाहा, नसीम अख्तर, रतन तिवारी,गयासुद्दीन अंसारी, फैजुउल हक अंसारी, डा. सुमेर कुशवाहा,अंजर शमीम, विनोद कुमार सिंह, अमरनाथ यादव ,अखिलेश यादव,शुकुरूल्लाह वारसी, श्याम नारायण कुशवाहा, जय प्रकाश चौरसिया, संतोष यादव, संजय कुमार गुप्ता ,डा. जाफर , अवधेश पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *