गाजीपुर।केन्द्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी सोमवार को सायंकाल अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान गाजीपुर पहुंचेंगी। जहाँ रात्रि प्रवास के बाद लोकसभा क्षेत्र प्रवास अंतर्गत कल मंगलवार सुबह 9-00 बजे जैतपुरा गाँव के दलित बस्ती में भ्रमण,जनसंपर्क एवं वहीं भाजपा कार्यकर्ता के घर जलपान ग्रहण करेंगी।अपराह्न 1 बजे पार्टी के मोर्चा नेताओं के साथ नगर के रायल पैलेस में टिफिन बैठक, अपराह्न 2-30 बजे जिला सहकारी बैंक में सहकारिता बैठक, सायंकाल 5 बजे विकास खंड बिरनो में लाभार्थी सम्मेलन तथा सायंकाल 7 बजे सहवान तकिया मुहल्ले में सभासद अर्जुन सेठ के आवास पर नगर के व्यापारियों के साथ बैठक करेंगी।
यह जानकारी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया कि मंत्री मंगलवार रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को सुबह 9-00 बजे महाहरधाम ,10-30 बजे,सत्यदेव डिग्री कालेज तलिया पर छात्रों संग मोदी 20 कार्यक्रम,12-30 बजे, जिला पंचायत, प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों संग जिला पंचायत हाल में बैठक फिर विकास भवन में अधिकारियों संग बैठक, प्रेस वार्ता, सांयकाल 5-00 बजे सैदपुर के महमूदपुर हथिनी गांव में ग्राम चौपाल तथा सांयकाल 6 बजे ,सादी भादी में पन्ना प्रमुखों संग बैठक वार्ता कर प्रस्थान करेंगी।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …